BHU: विवादास्पद स्लोगन से गरमाया कैंपस, BCM ने खुद को किया किनारे, चीफ प्रॉक्टर बोले- खराब नहीं होने देंगे माहौल...

BHU Campus heats up with controversial slogan BCM shuns itselfBHU: विवादास्पद स्लोगन से गरमाया कैंपस, BCM ने खुद को किया किनारे, चीफ प्रॉक्टर बोले- खराब नहीं होने देंगे माहौल...

BHU: विवादास्पद स्लोगन से गरमाया कैंपस, BCM ने खुद को किया किनारे, चीफ प्रॉक्टर बोले- खराब नहीं होने देंगे माहौल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। दो साल बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के महिला महाविद्यालय में आयोजित इफ्तार पार्टी में कुलपति प्रोफेसर सुधीर के जैन के शामिल होने पर बचा बवाल अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पूरे कैंपस में एक बार फिर विवादास्पद संदेश से माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। जानकारी मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने विवादास्पद टिप्पणी को हटाने में जुट गया है। 

देश व ब्राम्हण विरोधी लिखे गए स्लोगन

गुरुवार की सुबह बीएचयू का माहौल तब गर्म हो गया जब पूरे कैम्पस में देश विरोधी और ब्राम्हण विरोधी नारे लिख दिए गए। बीएचयू के दीवारों पर  "कश्मीर तो झांकी है पूरा भारत बाकी है, "BCM ने ठाना है BHU को ब्राह्मण मुक्त बनाना है, ब्राह्मणों तेरी क़ब्र खुदेगी बीएचयू की धरती से" आदि नारे भगत सिंह छात्र मोर्चा (BCM) के नाम पर लिख दिया गया है। जब छात्रों की नजर विवादास्पद स्लोगन पर पड़ी तो विरोध के स्वर फूटे। जानकारी मिलते ही धीरे-धीरे छात्र इकट्ठा होने लगे, जानकारी होते ही मौके पर चीफ प्रॉक्टर प्रो. बी.एस. कापरी ने कहा है कि किसी भी हाल में  कैंपस का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा। जो भी इस कृत्य में शामिल है उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

संगठन ने कहा बदनाम करने की कोशिश

वही मामला तूल पकड़ता देख भगत सिंह छात्र मोर्चा (BCM) ने किनारा कर लिया है। प्रेस नोट जारी कर कहा है कि बीसीएम से खौफ खाने वाले ब्राह्मणवादी गुंडे व दक्षिणपंथी तत्व संगठन को बदनाम करने की साज़िश कर रहे हैं। हम बीएचयू के छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों व शिक्षकों से यह कहना चाहते हैं कि इस तरह के नारों से बीसीएम का कोई लेना देना नहीं है। हमें अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि ये नारे वही लोग लिख रहे हैं जो अंबेडकर जयंती मनाने व ब्राह्मणवाद के खिलाफ बोलने की वजह से पिछले कुछ दिनों से बीसीएम के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट व लंपटई कर रहे हैं। इन लंपट छात्रों के खिलाफ़ थाने में तरीर दी जा चुकी है, जिससे वो घबराकर इस तरह की तुच्छ हरकत कर संगठन को बदनाम करना चाहतें है। विश्वविद्यालय प्रशासन से हम यह मांग करते हैं की इस मामले की जांच कर ऐसे लंपट व समाजविरोधी तत्वों पर जल्द से जल्द कठोर कार्यवाई की जाए।