महंगाई से त्रस्त हुई जनता: हाथ में पेट्रोल लेकर सरकार को बद्दुआ देने की ली शपथ, बोले हर चीज के दाम आसमान छू रहे...

People stricken by inflation Taking petrol in hand took an oath to give a badge to the governmentमहंगाई से त्रस्त हुई जनता: हाथ में पेट्रोल लेकर सरकार को बद्दुआ देने की ली शपथ, बोले हर चीज के दाम आसमान छू रहे...

महंगाई से त्रस्त हुई जनता: हाथ में पेट्रोल लेकर सरकार को बद्दुआ देने की ली शपथ, बोले हर चीज के दाम आसमान छू रहे...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पेट्रोल और डीजल के दामों में प्रतिदिन हो रही बढ़ोतरी के विरोध में भगत सिंह यूथ फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने सिगरा क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के सामने सभी ने हाथ में पेट्रोल लेकर शपथ ली कि जब भी वह अपने वाहन में ईंधन भरवाएंगे तब-तब भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार को बद्दुआ देंगे।

इस दौरान भगत सिंह यूथ फ्रंट के अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की रोजाना बढ़ती कीमत से आम आदमी त्रस्त हो चुका है। पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के चलते ही रोजमर्रा की जरूरत से जुड़ी सभी चीजों की कीमत बेतहाशा बढ़ रही है। सरकार को आम आदमी की तकलीफ से कोई सरोकार ही नहीं है। ऐसे में आम आदमी क्या करे और किससे गुहार लगाए...?
इसलिए हम काशीवासियों ने निर्णय लिया है कि अब हम जब भी अपने वाहन में पेट्रोल या डीजल भरवाएंगे तब भाजपा और केंद्र व प्रदेश की सरकार को बद्दुआ देंगे। साथ ही महादेव से प्रार्थना करेंगे कि सरकार चलाने वालों को वह इतनी बुद्धि दें कि वे आम आदमी और उसके परिवार के बारे में भी गंभीरता से सोचें।

वहीं कार्यकर्ताओं ने हाथ में पेट्रोल लेकर शपथ लेने के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। सभी ने कहा कि सरकार चाहे तो महंगाई की मार से आम आदमी को आसानी से निजात दिला सकती है। मगर, सरकार की प्राथमिकता में आम आदमी नहीं शामिल है। इसलिए जब तक आम आदमी के लिए स्थिति सहज नहीं हो जाती हम लोग इसी तरह से मुखर रहेंगे। सरकार को आम आदमी की सुननी ही पड़ेगी।