सड़कों पर न पढ़ें नमाज: बिना परमिशन मांगलिक कार्यक्रमों में भी लाउडस्पीकर बजाने पर रोक, कमिश्नरेट पुलिस ने 544 लाउडस्पीकरों पर की कार्रवाई...
Do not read Namaz on the road. Prohibition on playing loudspeakers even in Manglik programs without permission, Commissionerate Police took action on 544 loudspeakers. कमिश्नरेट पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक में साफ कर दिया है कि सड़कों पर किसी भी हाल में नमाज नहीं पढ़ा जाएगा. बिना परमिशन मांगलिक कार्यक्रमों में भी लाउडस्पीकर नहीं बजाए जाएंगे. कमिश्नरेट पुलिस ने 544 लाउडस्पीकर पर कार्रवाई की है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लाउडस्पीकर को लेकर उपजे विवाद पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने भी प्रभावी काम किया है। एक तरह आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक हो रही है तो दूसरी ओर ध्वनि विस्तारक यंत्र की ध्वनि को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा जारी निशा निर्देशों की जानकारी धर्माचार्यों को दी जा रही है। दूसरी तरफ पूरे देश में लाउडस्पीकर को लेकर मचे घमासान के बीच कमिश्नरेट पुलिस ने अपने 17 थानों से 544 लाउडस्पीकर पर कार्रवाई की है।
मार्ग अवरुद्ध कर न पढ़ें नमाज
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बुधवार को भेलूपुर के डायमंड होटल में पीस कमेटी की बैठक की। जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त-भेलूपुर प्रवीण सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त-दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के अलावा दोनो सर्किल के सभी प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न मंदिरों के पुजारी, मुतवली, धर्मगुरू, सभासद व सभांत व्यक्ति उपस्थित रहे। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने यह निर्देश दिए-
- सभी मंदिर, मस्जिदों पर अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकरों को हटान हेतु कहा गया तथा ध्वनि तीव्रता इतनी ही रखने की अपील की गयी कि आयोजित कार्यक्रम स्थल व धर्म स्थालों के परिसर के बाहर
आवाज न हो। - उच्च न्यायालय लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश का पालन करते हुए लाउड स्पीकर निर्धारित ध्वनि तीव्रता केअनुसार ही बजाया जाए।
- तीव्र आवाज के कारण ध्वनि प्रदूषण होता है जिसके कारण आम नागरिकों, छात्रों बीमार व्यक्तियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अतः अवैध रूप से लगे स्पीकरों, साउड बाक्सों इत्यादि को हटा लें।
- शादी, समारोह, जुलुस इत्यादि में बिना परमिशन कोई भी लाउड स्पीकरों का प्रयोग नहीं करेगा तथा परमिशन के उपरांत भी उच्च न्यायालय लखनऊ द्वारा निर्धारित ध्वनि तीव्रता का पालन करते हुए ही लाउडस्पीकर बजाया जाएगा।
- आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत डीसीपी द्वारा यह भी अपील की गयी कि बिना अनुमति के किसी भी कार्यक्रम का आयोजन न करें तथा ईद की नमाज के दौरान किसी भी मार्ग को बाधित न करें। मार्ग छोड़कर ही ईद की नामाज अदा करें तथा सुख-शांति से त्यौहार को मनाये एवं अफवाह फैलाने वाली बातों को मीडिया में न फैलाये तथा इसके प्रति परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें।
- डीसीपी काशी ने साइबर के बढ़ते अपराधों दृष्टिगत सभी को सचेत कराते हुए 1930 हेल्पलाइन से अवगत कराया तथा आनलाइन फ्रॉड करने वालों से सजग रहने की अपील की।
कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर (CP) वाराणसी ए. सतीश गणेश ने बताया कि कानून-व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक 170 लाउडस्पीकरों को हटाया गया जबकि 374 लाउडस्पीकर की ध्वनि मानक के अनुसार कम की गई। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की निगरानी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है, जो धार्मिक उन्माद फैलाने जैसे पोस्ट डालेगा या शेयर करेंगा उसकी निगरानी करेगी, इसके अलावा भौतिक रुप से एलआईयू को एक्टिव किया गया है जो प्रत्येक थाना क्षेत्रों के उपद्रवियों पर नजर रख रही है।