प्रधानमंत्री के बीते 10 सालों के कार्यकाल में देश ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना साकार होते देखा- सीएम योगी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित किया

प्रधानमंत्री के बीते 10 सालों के कार्यकाल में देश ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना साकार होते देखा- सीएम योगी 

वाराणसी, भदैनी मिरर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में काशी ने एक नए रूप में खुद को दुनिया के सामने पेश किया है. इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास ने रोजगार के नए अवसर पैदा किए हैं और आम नागरिकों को स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी योजनाओं का लाभ मिला है.

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं. उन्होंने काशी के बदलते स्वरूप पर जोर देते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में काशी में 44,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं, जिनमें से 34,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि 10,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं. दीपावली से पहले, काशीवासियों को 3,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार मिला है.

"एक भारत, श्रेष्ठ भारत" की परिकल्पना साकार: योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 10 सालों में भारत ने "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" की परिकल्पना को साकार होते देखा है. इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में रोड, एयर कनेक्टिविटी, रेलवे और नगरीय क्षेत्रों में मेट्रो जैसी सुविधाएं शामिल हैं, इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने 6,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, जिससे काशीवासियों, प्रदेशवासियों और देशवासियों को एक नई सौगात मिली है।

पीएम मोदी का स्वागत और हरियाणा की जीत पर बधाई

सीएम योगी ने हरियाणा की ऐतिहासिक जीत पर प्रदेश और काशीवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी. उन्होंने पीएम मोदी के करकमलों से काशी में नए एयरपोर्ट टर्मिनल, आगरा में नए एयरपोर्ट के शिलान्यास और सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट के लोकार्पण के लिए आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित कई प्रमुख नेता और मंत्री उपस्थित थे.