रूईया हॉस्टल के कमरा 46 में हुआ था डॉक्टर से अप्राकृतिक दुष्कर्म, तीसरे आरोपी ने उगला राज...

न्डर व मैसेंजर एप्प के माध्यम से झूठ बोलकर दोस्त के इलाज के लिए रूईया हॉस्टल बुलाकर डॉक्टर संग अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के मामले में तीसरे आरोपी धामूपुर धरवा, नंदगंज (गाजीपुर ) निवासी गोविन्द कुमार पासवान को लंका पुलिस ने जजेज गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार किया है

रूईया हॉस्टल के कमरा 46 में हुआ था डॉक्टर से अप्राकृतिक दुष्कर्म, तीसरे आरोपी ने उगला राज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ग्रेन्डर व मैसेंजर एप्प के माध्यम से झूठ बोलकर दोस्त के इलाज के लिए रूईया हॉस्टल बुलाकर डॉक्टर संग अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के मामले में तीसरे आरोपी धामूपुर धरवा, नंदगंज (गाजीपुर ) निवासी गोविन्द कुमार पासवान को लंका पुलिस ने जजेज गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार किया है. गोविन्द कुमार पासवान आईटीआई करके इलेक्ट्रीशियन का कार्य करता है. घटना के पैसे को गोविंद कुमार पासवान के अकाउंट में ही मंगवाया जाता था. इसके पहले पुलिस ने बीएचयू के शास्त्रीय संकाय (तृतीय वर्ष) के छात्र आरोपी श्रीमन नारायण शुक्ल निवासी पूर्वी सहोदरपुर (प्रतापगढ़) और सूरज दूबे निवासी छिड़ीचौरा (गाजीपुर) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब इस मामले में पुलिस को दो अन्य आरोपियों की तलाश है.

संबंधित खबरें: BHU में डॉक्टर संग अननेचुरल सेक्स को लेकर अखिलेश ने साधा निशाना, बोले - बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था की क्रोनोलॉजी...

डॉक्टर को बुलाया था अविनाश ने 

गिरफ्तार गोविन्द कुमार पासवान ने बताया कि वह सूरज दूबे, श्रीमन् नारायण, अवनीश मिश्रा और सौरभ यादव आपस में दोस्त है. 11 जनवरी को अविनाश ने ग्रैंडर के माध्यम से डॉक्टर से जुड़ा चैट करके पर्सनल नंबर लिया और फोन पर बातचीत किया. उसके बाद डॉक्टर को बीएचयू गेट पर बुलाकर रूईया हास्टल के कमरा नंबर 46 में ले गए.
पुलिस पूछताछ में तीसरे आरोपी ने बताया कि वहां प्लानिंग के मुताबिक हम लोग भी रूम पर पहुंचे. उसके बाद रूम बन्द कर डॉक्टर के कपड़े उतरवाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म कर न्यूड वीडियो बनाया गया. कमरे के अन्दर बंधक बनाकर डॉक्टर के जेब से पैसा, गले की चेन व हाथ की अंगूठी जबरन निकलवा लिया गया. गोविन्द कुमार पासवान ने डॉक्टर के मोबाइल से आनलाईन पैसा अपने खाते में ट्रान्सफर कराया. 
गोविंद ने बताया कि उसके हिस्से में ₹12 हजार मिला था जिसमें से ₹45 सौ बचा है जिसे पुलिस ने बरामद किया.

संबंधित खबरें: जबरन हॉस्टल में रहते थे डॉक्टर को बुलाकर अप्राकृतिक सेक्स करने वाले आरोपी, पहले भी कर चुके है मारपीट...

पहले भी कर चुके है कांड

इन आरोपियों ने यह पहली घटना नहीं की है. सूत्रों के मुताबिक पूर्व में जेल गए सूरज दूबे और श्रीमन् नारायण ने भी 5 घटनाओं की बात पुलिस को बताई थी. तीसरे आरोपियों ने भी बताया कि यह पांचवी घटना है. शहर और बाहर के लोगों को अलग-अलग बहानो से बुलाकर यह घटना कर चुके है. पूर्व में धमकी और लोक-लज्जा के कारण अन्य लोगों ने शिकायत नहीं की तो इनका मनोबल बढ़ने लगा. बताया कि यह ग्राइंडर के माध्यम से ही सरकारी कामकाज करने और चिकित्सक तबका को ही अपना निशाना बनाते थे, ताकि वह बाहर किसी को कुछ न बताएं.

हॉस्टल में कांड की जांच शुरु

मंगलवार को भदैनी मिरर ने जैसे ही छापा कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम से रूईया छात्रावास में कोई कमरा अलॉट है ही नहीं, जिसमे हमने रूईया हॉस्टल के वार्डन डॉक्टर शत्रुघ्न त्रिपाठी का भी बयान छापा था. जिसके बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड और वार्डन ने जांच शुरू कर दी है. विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारी भी इस घटना को लेकर काफी मर्माहत है. उम्मीद है विश्वविद्यालय भी जल्द ही आरोपी छात्रों पर कार्रवाई कर देगा.