लोहता में भाई ने बहन का शव वरुणा नदी में फेंका, पुलिस जांच में जुटी...
भाई ने बहन के शव को वरुणा नदी में फेंक दिया. जानकारी मिलने पर लोहता पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। भाई ने बहन के शव को वरुणा नदी में फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकलवाया.
बताया जाता है कि लोहता क्षेत्र के चंदापुर गांव में सोमवार की रात्रि युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से उसके भाई दीपक ने पुलिस को सूचना दिए बगैर कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया स्थित वरुणा नदी में नाले के पास बास की बनी पुलिया पर चढ़कर बीच नदी में शव को फेंक दिया था. इसकी जानकारी गांव के ही किसी व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रुम को दी थी.
सूचना पर लोहता पुलिस चंदापुर गांव पहुंची और युवती के परिजनों से शव की जानकारी ली. वही मृतका के भाई दीपक को पुलिस ने हिरासत में लिया और बताया कि गांव के ही एक लड़के से उसकी बहन का प्रेम-प्रसंग चलता था. युवती अपने प्रेमी से बार-बार मिलने को कहती थी, मना करने पर उसने कमरे में दुप्पटे से फांसी लगा लिया. लोक-लाज के कारण उसके शव को रात्रि 11 बजे चचेरे भाईयों के साथ मिलकर शव को टोटो से ले जाकर नदी में छोड़ दिया. सूचना पाकर नदी के पास पहुंचे एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने मृतका के भाई दीपक से पूछताछ करते हुए शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कार्यवाहक थाना प्रभारी आशीष पटेल ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. मृतका अपने पांच बहनों में सबसे छोटी थी.