BHU में डॉक्टर संग अननेचुरल सेक्स को लेकर अखिलेश ने साधा निशाना, बोले - बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था की क्रोनोलॉजी...
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के रूईया छात्रावास में मरीज दिखाने के बहाने बुलाकर विवि के एक चिकित्सक के साथ अप्राकृतिक सेक्स के मामले में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के रूईया छात्रावास में मरीज दिखाने के बहाने बुलाकर विवि के एक चिकित्सक के साथ अप्राकृतिक सेक्स के मामले में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए IIT-BHU की छात्रा संग हुए गैंगरेप मामले का भी जिक्र किया है. अखिलेश ने लिखा है -
"पहले बीएचयू में एक छात्रा के साथ… फिर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एक छात्र के साथ और फिर बीएचयू में दुबारा एक और अभद्रता और आपराधिक दुर्व्यवहार की वारदात…भाजपा सरकार में बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था की क्रोनोलॉजी जनता समझ रही है। ऐसी घटनाएँ शिक्षा के माहौल को ख़राब करती हैं।
लगता है भाजपा सरकार जानबूझकर ऐसा माहौल बना रही है कि लोग पढ़े नहीं, जिससे युवाओं को नौकरी देने का दबाव भाजपा सरकार पर न पड़े और नौकरी-बेरोज़गारी चुनावों में मुद्दा न बन पाए।"
संबंधित खबरें: जबरन हॉस्टल में रहते थे डॉक्टर को बुलाकर अप्राकृतिक सेक्स करने वाले आरोपी, पहले भी कर चुके है मारपीट...
बता दें, चिकित्सक अंग अननेचुरल सेक्स मामले में दो आरोपी श्रीमन नारायण शुक्ल निवासी पूर्वी सहोदरपुर (प्रतापगढ़) और सूरज दूबे निवासी छिड़ीचौरा (गाजीपुर) को गिरफ्तार कर लंका पुलिस ने जेल भेज दिया है. दोनों बीएचयू के शास्त्रीय संकाय (तृतीय वर्ष) के छात्र है.