ज्ञानवापी के बंद तहखाने के ASI सर्वे की मांग पर हुई सुनवाई, हाईकोर्ट में भी हुई हियरिंग...
ज्ञानवापी के बंद दो तहखानों का भी एएसआई सर्वे करवाने की मांग पर मंगलवार दोपहर दो बजे जिला जज की कोर्ट में सुनवाई हुई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी के बंद दो तहखानों का भी एएसआई सर्वे करवाने की मांग पर मंगलवार दोपहर दो बजे जिला जज की कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति दर्ज करवाई है. वहीं इस मामले में अगली सुनवाई की तिथि 15 फरवरी नियत की गई है. यह याचिका मां श्रृंगार गौरी के नियमति दर्शन की मुख्य याची राखी की ओर से दायर की गई है.
कोर्ट में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की ओर आपत्ति दर्ज करवाई गई है. कहा गया है कि इससे तहखाने को नुकसान होगा. लेकिन वहीं, राखी सिंह के अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने कोर्ट से कहा है कि बंद तहखाने में ही आदि विशेश्वर का गर्भगृह है. ऐसे में बिना छेड़छाड़ के मलवे को हटवाकर तहखाने का सर्वे करवाया जाना चाहिए. बताया कि आठ तहखाने में जिनमें छह का ही एएसआई सर्वे किया गया है, जबकि दो अभी भी बंद है.
संबंधित खबर: बंद तहखानों के सर्वे की मांग, जिला जज की कोर्ट में एक ओर याचिका दायर...
हाईकोर्ट में भी हुई सुनवाई
वहीं, व्यासजी के तहखाने में पूजा पाठ रोकने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की याचिका पर सुनवाई हुई. कमेटी की याचिका पर हाईकोर्ट में मंगलवार की सुनवाई पूरी कर पुनः सुनवाई के लिए बुधवार सुबह 10 बजे का समय निर्धारित किया है. बताया जा रहा है कि मस्जिद कमेटी के वकील की बहस लगभग पूरी हो चुकी. बुधवार सुबह मंदिर पक्ष के वकील कोर्ट में दलील रखेंगे.वक्फ बोर्ड के वकील भी बुधवार को कोर्ट में अपनी दलील रखेंगे.