बंद तहखानों के सर्वे की मांग, जिला जज की कोर्ट में एक ओर  याचिका दायर...

ज्ञानवापी में बंद तहखानों से संबंधित एक और याचिक सोमवार को जिला जज की कोर्ट में दायर की गई.

बंद तहखानों के सर्वे की मांग, जिला जज की कोर्ट में एक ओर  याचिका दायर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी में बंद तहखानों से संबंधित एक और याचिक सोमवार को जिला जज की कोर्ट में दायर की गई. श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन की मुख्य याचीकर्ता राखी सिंह की ओर से उनके अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने दायर की गई, इस मामले में अगली सुनवाई मंगलवार दोपहर दो बजे होगी.

यह भी खबर: ज्ञानवापी को लेकर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने जारी किया पत्र, उठाया सवाल...

याचीकर्ता के अधिवक्ता सौरभ सिंह ने बताया कि कुछ आठ तहखाने में जिसमें छह का ही एएसआई सर्वे हुआ था, जबकि अभी भी दो तहखानों को पत्थर से बंद किया गया है. जिसके एएसआई सर्वे की मांग की गई है. अधिवक्ता ने बताया कि याचिका में तहखानों का नक्शा भी लगाया गया है.

अधिवक्ता ने कहा कि उन गुप्त तहखानों का भी रहस्य सामने आना चाहिए इसको लेकर याचिका डाली गई है. राखी सिंह की याचिका को माननीय कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है. जिस पर सुनवाई के लिए 6 फरवरी मंगलवार को सुनवाई होगी.