DGP की बैठक के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर DCP ने जोन के पुलिसकर्मियों संग की बैठक, दिए यह निर्देश...

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था की डीजीपी प्रशांत कुमार के वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक के बाद रविवार देर रात डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने अपने कार्यालय में एडीसीपी, सभी एसीपी और थानेदारों संग बैठक की. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु करने के निर्देश दिए.

DGP की बैठक के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर DCP ने जोन के पुलिसकर्मियों संग की बैठक, दिए यह निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था की डीजीपी प्रशांत कुमार के वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक के बाद रविवार देर रात डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने अपने कार्यालय में एडीसीपी, सभी एसीपी और थानेदारों संग बैठक की. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु करने के निर्देश दिए.

डीसीपी ने कहा कि वाहन चेकिंग और ड्यूटी के समय ज्यादा से ज्यादा बॉडी वार्म कैमरा का प्रयोग किया जाए. इसके साथ ही क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद स्थापित किया जाए. क्षेत्र में आमजन को भी जागरूक करके सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ायी जाए. डीसीपी ने डीजीपी ने निर्देशों का पालन कराने के लिए कहा कि हिस्ट्रीशीटर की निगरानी की जाए. गौकसी और गोतस्कारी के लिए कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई हो.

डीसीपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि मतदान स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर लिया जाए. सभी पुलिसकर्मियों को बल्नरेविल व क्रिटिकल बूथों केन्द्रों के बारे में जानकारी कर लें तथा भौतिक निरीक्षण कर लिया जाए. पूर्व में पंजीकृत चुनाव संबंधित मुकदमों से संबंधित अभियुक्तों की चेकिंग करने का निर्देश दिया. मतदान केन्द्र के सभ्रांत व्यक्तियों का वाट्सअप ग्रुप बनाए तथा सी-प्लान के तहत अधिकतम संख्या में जोड़े जाने हेतु निर्देशित किया गया. डीसीपी ने चुनाव में बाधा डालने वाले अवांछनीय तत्वों को चिन्हित कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए. पूर्व में जिन बूथों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी हुयी हो उन-उन बुथों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उनका भी भौतिक सत्यापन कराएं.