UP Budget: वाराणसी को मिला मेडिकल कॉलेज का सौगात, 520 बेड का होगा कॉलेज, जमीन चिन्हित...

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट सोमवार को विधानसभा में पेश किया. इस बजट का आकार 7.36 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का है

UP Budget: वाराणसी को मिला मेडिकल कॉलेज का सौगात, 520 बेड का होगा कॉलेज, जमीन चिन्हित...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट सोमवार को विधानसभा में पेश किया. इस बजट का आकार 7.36 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का है. इस बजट में वाराणसी को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है. आईएमएस बीएचयू के बाद यह दूसरा मेडिकल कॉलेज होगा, जहां मेडिकल की पढ़ाई के साथ ही आसपास के जनपद से आने वाले मरीजों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था होगी.

बजट पढ़ते हुए वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने घोषणा करते हुए कहा कि वाराणसी में मेडिकल कॉलेज बनेगा. वाराणसी में मेडिकल कॉलेज के लिए 400 करोड़ रुपये हैं. 520 बेड का नया मेडिकल कॉलेज मानसिक अस्पताल पांडेपुर के पीछे बनाया जाना है. इसके लिए पहले से जमीन चिन्हित कर ली गई है. अब यूपी सरकार की ओर से जारी बजट में इसके लिए 400 करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा के बाद निर्माण भी जल्द ही शुरु कर दिया जायेगा.