सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन को मिला स्वायत्तता, शिक्षा से मिलेगी महिलाओं को नई उड़ान...

सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन भगवानपुर (लंका) को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने स्वायत्तता प्रदान कर दी है. भगवानपुर के कैंपस में सनबीम समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक और निदेशिका भारती मधोक सहित कॉलेज के अन्य पदाधिकारियों ने पत्रकारवार्ता कर जानकारी दी.

सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन को मिला स्वायत्तता, शिक्षा से मिलेगी महिलाओं को नई उड़ान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन भगवानपुर (लंका) को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने स्वायत्तता प्रदान कर दी है. भगवानपुर के कैंपस में सनबीम समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक और निदेशिका भारती मधोक सहित कॉलेज के अन्य पदाधिकारियों ने पत्रकारवार्ता कर जानकारी दी.

महिलाओं की शिक्षा के लिए साबित होगा मिल का पत्थर 

डॉ. दीपक मधोक ने बताया कि सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन, भगवानपुर वर्ष 2000 से महिलाओं के सर्वांगीण विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है. ये महाविद्यालय 35 छात्राओं के साथ आरंभ किया था. 23 वर्षो बाद यहा के प्राचार्या, प्रोफेसर्स और सभी के अथक प्रयासों से यूजीसी ने NAAC द्वारा ए ग्रेड प्रदान किया है. केंद्र सरकार ने महाविद्यालय को स्वायत्तत का अधिकार दिया है. जिसमें अपने कोर्सेस, सिलेबस, परीक्षाएं और अपनी डिग्रीस दे सकते है और स्टडी कोर्सेस शुरू कर सकते हैं, डिप्लोमा शुरू कर सकते है. इसका लाभ यहा की छात्राएं उठाएंगी. रेगुलर कोर्स के साथ ही वोकेशनल कोर्स का भी लाभ मिलेगा. ये महाविद्यालय काशी विद्यापीठ से पहले एफिलिएटेड था. जिससे हमने बहुत लाभ उठाया और उनको धन्यवाद देते है. जैसे विदेश से बच्चे बनारस में पढ़ना चाहते है तो अब यहां भी पढ़ सकते हैं. नए-नए कोर्स और डिप्लोमा भी शुरू किए जायेंगे. 

भारती माधोक ने बताया कि सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन, भगवानपुर को उसकी उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को देखकर NAAC द्वारा A ग्रेड दिया गया है. ये मुख्य रूप से छात्राओं के लिए बहुत बड़ा अवसर है. जिसमें उनको विभिन्न प्रकार के कोर्सेस मिलेंगे. जिससे उनको अपना करियर पाथ को चुनने में विविधता मिलेंगी और वो अपने आप को सक्षम बनाएंगी. ये जो बड़ा अवसर मिला है छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करेगा जिससे उनको किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े. ये जो नए कोर्सेस इसी साल के जुलाई महीने से शुरू हो जाएंगी.

इस अवसर पर सनबीम समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, निदेशिका भारती मधोक, सहायक निदेशिका प्रतिमा गुप्ता, मानद निदेशक हर्ष मधोक, कॉलेज प्रशासिका कीर्ति श्रीवास्तव, प्राचार्या डॉ. विभा श्रीवास्तव एवं उप प्राचार्या डॉ. सौरभ सेन और महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे.