ज्ञानवापी तहखाने में पूजा रोकने की याचिका पर HC में हुई सुनवाई, मिला नया डेट...

ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में पूजा पर रोक लगाने वाली मस्जिद की ओर से अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से दायर याचिका पर लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी हाईकोर्ट में सुनवाई हुई

ज्ञानवापी तहखाने में पूजा रोकने की याचिका पर HC में हुई सुनवाई, मिला नया डेट...

वाराणसी,भदैनी मिरर। ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में पूजा पर रोक लगाने वाली मस्जिद की ओर से अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से दायर याचिका पर लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अगली तारीख 12 फरवरी निर्धारित कर दी.

वाराणसी के जिला जज ने 31 जनवरी को व्यासजी के तहखाने में पूजा-पाठ के निर्देश दिए थे. जिला प्रशासन ने उसी रात कोर्ट के आदेश का पालन करवाते हुए अगली सुबह पूजा-पाठ शुरु करवा दिया है. कोर्ट में बुधवार को हिंदू पक्ष की ओर से अधिवक्ता विष्णु जैन ने तर्क रखा.

संबंधित खबर: ज्ञानवापी के बंद तहखाने के ASI सर्वे की मांग पर हुई सुनवाई, हाईकोर्ट में भी हुई हियरिंग...

इस मामले में अगली सुनवाई पर यूपी सरकार जवाब दाखिल करेगी. जवाब दाखिल करने के लिए 2 दिन की मोहलत मांगी गई थी. जिसके बाद 12 फरवरी को अगली सुनवाई होगी. इसके पहले मंगलवार को मस्जिद की ओर से अधिवक्ताओं ने संशोधित याचिका दायर की थी, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने सुनवाई शुरु की थी.