संत रविदास मंदिर पहुंचे डीएम ने जयंती के तैयारियों का लिया जायजा, लापरवाही पर भड़के...
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुधवार को सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर के लंगर हाल, म्यूज़ियम, संत रविदास का स्टेच्यू, बाउंड्रीवाल, सड़क तथा विद्युत विभाग के कार्यों का निरीक्षण किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर।जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुधवार को सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर के लंगर हाल, म्यूज़ियम, संत रविदास का स्टेच्यू, बाउंड्रीवाल, सड़क तथा विद्युत विभाग के कार्यों का निरीक्षण किया. कार्य में शिथिलता पाये जाने पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारी को कड़े शब्दों में कहा काम समय पर पूरा होना चाहिए.
इसके अलावा नगर निगम को मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग, परिसर के आस-पास के अतिक्रमण को हटाने में ढ़िलाई बरतने पर डांट लगाई. एडीएम सिटी व सम्बन्धित लेखपाल को निर्देशित किया कि कार्यों की मानिटरिंग करते रहें. आगामी 24 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर अपार अनुयायियों के आगमन को देखते हुए सुचारू आवागमन, विद्युत व्यवस्था आदि के कार्यों का औचक निरीक्षण किया. इसके अलावा साफ-सफाई के लिए नगर निगम को निर्देशित किया.