UP के इन 60 जिलों में 6 दिनों तक झमाझम बारिश के आसार, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम
देशभर में मॉनसून एक्टिव होने से दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों झमाझम बरसात हो रही है. मौमस विभाग के अनुसार पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार ही नहीं अगले 6 दिनों तक 60 जिलों भारी बारिश के आसार है.
Weather Update : देशभर में मॉनसून एक्टिव होने से दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों झमाझम बरसात हो रही है. मौमस विभाग के अनुसार पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार ही नहीं अगले 6 दिनों तक 60 जिलों भारी बारिश के आसार संभावना है. इसके साथ ही कुछ जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग ने आज कानपुर , उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अम्बेडकर नगर, बस्ती, अयोध्या, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़ और मथुरा में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
यूपी में अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम
11 अगस्त- 51-75% स्थानों पर बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है।
12 अगस्त- यूपी के 75% क्षेत्र में बिजली गिरने के साथ बारिश होने की उम्मीद है।
13 अगस्त - प्रदेश के 26 से 51% इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
14 अगस्त - प्रदेश के 26 से 51% इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।