भीड़ और सुरक्षा का इंतजाम: श्री काशी विश्वनाथ धाम के तीन प्रवेश द्वार बंद, प्रोटोकॉल भी रहेगा रद्द
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भीड़ और सुरक्षा और इंतजाम का हवाला देकर तीन प्रवेश गेट को बंद कर दिया गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा के जलस्तर को ध्यान में रखते हुए ललिता घाट के गंगा द्वार एवं अन्य सुरक्षा कारणों से सिल्को द्वार संख्या 4ए और सरस्वती फाटक प्रवेश द्वार से काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश रोक दिया गया है. 12 अगस्त, सावन के चौथे सोमवार को कोई प्रोटोकॉल मान्य नहीं होगा. किसी कार्ड पर विशेष कतार की सुविधा भी नहीं मिलेगी.
विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की और से शनिवार को कहा गया कि ज्ञानवापी स्थित गेट से 04 तथा नंदू फेरिया गेट 4बी से प्रवेश की व्यवस्था पूर्ववत रहेगी. मंदिर प्रशासन को सावन के चौथे सोमवार पर श्रद्धालुओं की पहले तीन सोमवार की अपेक्षा अधिक भीड़ होने की संभावना है. इसलिए भक्तों से अनुरोध किया है कि वे गोदौलिया मैदागिन मार्ग से विश्वनाथ मंदिर की ओर जहां से कतार दिखे, वहीं से खड़े हो जाएं. ज्ञानवापी से सीधे मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. यह भी कहा कि पिछले सोमवारों की अपेक्षा दर्शन में अधिक समय लग सकता है, इसलिए धैर्य से अपनी बारी की प्रतीक्षा करें.