ठंड कम होते ही बदली स्कूलों की टाइमिंग, नई गाइडलाइन जारी...
ठंड की कमी होते ही जिले के स्कूलों के संचालन की टाइमिंग भी बदल दी गई है. जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देश पर बीएसए ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर नए समय के मुताबिक उपस्थित होने का निर्देश दिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। ठंड की कमी होते ही जिले के स्कूलों के संचालन की टाइमिंग भी बदल दी गई है. जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देश पर बीएसए ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर नए समय के मुताबिक उपस्थित होने का निर्देश दिया है.
बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि मौसम में अपेक्षाकृत अनुकूल सुधार होने के कारण जनपद के सभी परिषदीय, निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों का शिक्षण का टाइम एवं मोशन शासनादेश के अनुसार प्रातः 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित किया जाता है. बीएसए ने सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक को निर्देशित किया है कि निर्धारित शासनादेश के अनुसार विद्यालय में उपस्थित होकर दायित्वों का निर्वहन करेंगे.