ट्रेन से लावारिश बोरे में मिले कछुए, इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 1 करोड़...

माघ मेला को लेकर ट्रेनों में चलाए जा रहे चेकिंग के दौरान जीआरपी कैंट को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

ट्रेन से लावारिश बोरे में मिले कछुए, इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 1 करोड़...

वाराणसी, भदैनी मिरर। माघ मेला को लेकर ट्रेनों में चलाए जा रहे चेकिंग के दौरान जीआरपी कैंट को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मालदा टाउन विकली एक्सप्रेस ट्रेन से लावारिश बोरे में कछुओं की खेप पकड़ी. जीआरपी ने वन विभाग को सारे कछुए सुपुर्द कर दिए.

क्षेत्राधिकारी जीआरपी कैंट कुंवर प्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कैण्ट हेमन्त सिंह के निर्देश में दरोगा जय करन सरोज, दरोगा राजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल बृजेश यादव, धर्मेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार तिवारी, अनूप कुमार सिंह व कांस्टेबल सुरेश कुमार यादव, सुमित सिंह थाना जीआरपी कैण्ट व आरपीएफ के एएसआई राकेश सिंह, कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव व विनोद कुमार यादव  प्लेटफार्म नं. 5 पर थे, तभी वही पर मालदा टाउन विकली एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी. जिसमें टीम ने ट्रेन की चेकिंग की. चेक करते हुए टीम ट्रेन के कोच S-2 व S-3 में पहुंची जहा आठ अलग-अलग बोरे लावारिस पड़े थे. जिसके बारे में यात्रियों से जोर जोर से आवाज लगाकर पुछा गया

तो किसी यात्री द्वारा कोई जबाब न मिलने पर आठों बोरों को चेक किया गया. बोरों में कुल 237 (दो सौ सैतींस) कछुए जिन्दा जिसकी कीमत बन विभाग द्वारा इंटरनेशनल मार्केट में लगभग ₹ 1 करोड बताया गया.

जीआरपी ने इसकी सूचना वनाधिकारी को दी गई, जिसके बाद डिप्टी रेंजर राजकुमार गौतम व उनकी टीम जीआरपी थाने पहुंची. जिन्हे 237 (दो सौ सैतींस) कछुओं को सुपूर्द किया गया.