महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, बोले अफसर- नैतिक मूल्यों का रखें ध्यान...

महात्मा काशी विद्यापीठ के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन समाज विज्ञान संकाय में किया गया।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, बोले अफसर-  नैतिक मूल्यों का रखें ध्यान...

वाराणसी,भदैनी मिरर। महात्मा काशी विद्यापीठ के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन समाज विज्ञान संकाय में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिनेश कुमार पुरी अपर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) ने अपने उद्बोधन में सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रो को जागरूक करते हुए कहा कि आज के समय में हाइवे पर चलने का एक नियम है। उस नियम के पालन करने के लिए गाड़ियों में स्पीडोमीटर लगाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपको नैतिक मूल्यों का ध्यान रखते हुए अपना और अपने देश का भविष्य सुरक्षित रखना है जिसके लिए सड़क नियमों का पालन करना चाहिए। 

वहीं सहायक पुलिस आयुक्त विकास श्रीवास्तव ने कहा कि हमें सड़क पर सुरक्षित चलते हुए दूसरों का ध्यान भी रखना है। इसके साथ ही उन्होंने यातायात नियमों के लिए 4E संकल्पना (Education, Enforcement, Emergency and Environment) छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी सभागार में दिलाई।

कार्यक्रम का संचालन डॉ0 रेशम लाल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ0  पीयूष मणि त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर विभाग के प्रो0 मोहम्मद आरिफ, डॉ0 विजय कुमार, डॉ0 रवि प्रकाश सिंह, डॉ0 जयदेव पाण्डेय, डॉ0 ज्योति सिंह के साथ साथ स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध के छात्र उपस्थित थे।