ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर विभिन्न न्यायालयों में हुई सुनवाई, 13 फरवरी और 21 मार्च अगली तिथि मुकर्रर...
ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी से संबंधित चार प्रकरणों में सोमवार को जिला जज सहित विभिन्न कोर्टों में सुनवाई हुई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी से संबंधित चार प्रकरणों में सोमवार को जिला जज सहित विभिन्न कोर्टों में सुनवाई हुई. जिसमें अगली तिथि मुकर्रर कर दी गई है. जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में ज्ञानवापी परिसर के बचे हिस्से की सर्वे कमिश्नर की कार्यवाही के प्रार्थना पत्र पर सुना गया, जिसमें अगली तिथि 21 मार्च मुकर्रर कर दी गई है.
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मदनमोहन ने बताया की हमने कार्बन डेटिंग या आर्कियोलॉजिकल टेस्टिंग की मांग की थी. जिसको कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया था. जिसके बाद 12 दिसंबर को हाईकोर्ट गए थे, जिसमें 20 मार्च को हाईकोर्ट से निर्णय आने की उम्मीद है. हाईकोर्ट के कार्रवाई की कॉपी जिला जज की अदालत में दी गई, जिसके बाद 21 मार्च की अगली तिथि मुकर्रर की गई.
वहीं सिविल जज सीनियर डिविजन कोर्ट में सर्वे के दौरान सामने शिवलिंग जैसी आकृति के पूजा-पाठ, राग-भोग की अनुमति के लिए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की अर्जी पर भी सुनवाई हुई. पिछली तिथि पर प्रतिवादी अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने इसमें आपत्ति दाखिल की थी. लेकिन सोमवार को कुछ पार्टी हाजिर नहीं हुई जिसमें कोर्ट ने सबको हाजिर करने का हुक्म सुनाया है.
तीसरा मामला विष्णु गुप्ता और यूनियन का है. जिसमें आज प्रस्तुत होकर अधिवक्ता मदनमोहन ने साक्ष्य मांगा है. अगली सुनवाई 13 फरवरी को होगी.
ज्ञानवापी के सात मामलों की सुनवाई कल
ज्ञानवापी से जुड़े सात मुकदमों को एक ही अदालत में सुनने की मांग को लेकर दाखिल अर्जी में पिछली पर को सुनवाई नहीं हो सकी। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 24 जनवरी की तिथि तय की है। शृंगार गौरी के नियमित-पूजन की मांग करने वाली चार वादिनी की ओर से यह अर्जी दाखिल की गई है।