BHU: पकड़े गए फर्जी इंटर्न प्रकरण को लेकर PMO भेजा गया पत्र, मंत्रालय द्वारा जांच समिति गठित करने की मांग...
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में पकड़े गए फर्जी इंटर्न का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में पकड़े गए फर्जी इंटर्न का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है. इस गंभीर मामले के संज्ञान में आने के बाद के जनमानस सशंकित हो गई है. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय के शोध छात्र पतंजलि पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कुलपति प्रोफेसर सुधीर के. जैन को पत्र लिखा है.
मंत्रालय गठित करें जांच समिति
पत्र में पतंजलि पांडे ने रहा है जी जनमानस के जीवन से खिलवाड़ करने वाली ऐसी गंभीर घटना के बावजूद अस्पताल प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. मरीजों की जान से खिलवाड़ करने जैसे गंभीर मामले बिना प्रशासनिक और वरिष्ठ चिकित्सकों की संलिप्तता के नहीं हो सकती. ऐसे में मंत्रालय जांच समिति भेजे जो निष्पक्ष और प्रभावी तरीके से पूरे प्रकरण की जांच करें. जांच के दौरान अस्पताल के चिकित्साधीक्षक, ट्रामा सेंटर प्रभारी और स्त्री एवं प्रसूति विभाग की प्रभारी को पद से विरत रखा जाए.
चार इंटर्न सहित सात पर दर्ज है FIR
विश्वविद्यालय के सुरक्षा निरीक्षक अरुण कुमार ने लंका थाने में चार एमबीबीएस इंटर्न (डा. नितिन, डा. शुभम, डा. सौमिक डे और डा. कीर्ति अरोड़ा) सहित तीन पकड़े गए फर्जी इंटर्न (मोहित सिंह, अभिषेक सिंह और प्रीति चौहान) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सुरक्षा निरीक्षक के मुताबिक पकड़े गए फर्जी तीन इंटर्न ने बताया की अपने ड्यूटी करने के एवज में उन्हें पैसे मिलते है. सभी के खिलाफ पुलिस ने नामजद प्राथमिकी आईपीसी की धारा 419, 420 और 120-B के तहत दर्ज किया है.