सड़क पर बह रहे पानी के विरोध में पूर्व पार्षद ने किया अनोखा प्रदर्शन, लेट गए रोड पर...

नई सड़क क्षेत्र में पिछले दो दिनों से पानी का पाइप लीकेज होने के कारण सड़क पर बह रहे पानी के विरोध में सोमवार को पूर्व पार्षद शाहिद अली ने अनोखे तरीके से धरना दिया।

सड़क पर बह रहे पानी के विरोध में पूर्व पार्षद ने किया अनोखा प्रदर्शन, लेट गए रोड पर...

वाराणसी,भदैनी मिरर। नई सड़क क्षेत्र में पिछले दो दिनों से पानी का पाइप लीकेज होने के कारण सड़क पर बह रहे पानी के विरोध में सोमवार को पूर्व पार्षद शाहिद अली ने अनोखे तरीके से धरना दिया। शाहिद अली सड़क पर बह रहे पानी के गड्ढे में ही लेट गए, उनके हाथ में एक तख्ती भी जिस पर लिखा था की 'देखो जल संस्थान की लापरवाही, सात दिनों से सड़क पर बह रहा पानी। 

शाहिद अली का कहना है की सड़क पर सात दिनों से पानी बह रहा है, जिससे लगड़ा हाफिज मस्जिद तक सड़क पर फिसलन है। उन्होंने कहा कि बहते पानी के कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है। 

उन्होंने बताया की इसकी शिकायत विभाग को की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई रविवार की रात खुदाई कर दी गई। इससे क्षेत्र की स्थिति और भी खराब हो गई। आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग फिसल कर गिर गए और घायल हो गए। उनका कहना है की जब तक विभाग संज्ञान नहीं लेगा उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।