लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धांजलि, डर्बीशायर क्लब ने स्वर कोकिला के योगदान को किया याद...

स्वर कोकिला भारतरत्न से सम्मानित लता मंगेश्कर की प्रथम पुण्यतिथि पर पितरकुण्डा त्रिमुहानी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धांजलि, डर्बीशायर क्लब ने स्वर कोकिला के योगदान को किया याद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। डर्बीशायर क्लब के तत्वावधान में सोमवार को क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के नेतृत्व में स्वर कोकिला भारतरत्न से सम्मानित लता मंगेश्कर की प्रथम पुण्यतिथि पर पितरकुण्डा त्रिमुहानी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

इस अवसर पर शकील अहमद ने कहा कि आज ही के दिन ब्रीच कैण्डी अस्पताल में 92 वर्ष की उम्र में लता दीदी ने अंतिम सांस ली थी। उनके निधन का समाचार सुनकर विश्वास ही नहीं हुआ कि वह हमारे बीच नहीं रहीं। श्री शकील ने कहा कि लता दीदी का सारा जीवन संगीत को समर्पित था। लतादी मां सरस्वती की साक्षात मूरत थीं अपनी कोयल सी मीठी मधुर आवाज से दुनिया को सम्मोहित करने वाली लता दीदी ने मराठी, बंगाली, गुजराती, भोजपुरी जैसी और भी भाषाओं में गीत गाये, अपने गीतों से उन्होंने भारत का नाम रौशन किया। उन्होंने कहा कि लता दीदी के अमरत्व गीत अब यादें बनकर हमारे दिलों में बसे रहेंगे। कार्यक्रम में हैदर, चिंतीत बनारसी, प्रमोद वर्मा, हैदर मौलाई, आफाक आदि लोग मौजूद रहे।