ढोल और थाली पीटकर छात्रों ने की हरिश्चंद्र छात्रसंघ चुनाव के तिथि घोषित करने की मांग...
मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र महाविद्यालय के छात्रों ने सोमवार को ढोल और थाली पीटकर छात्रसंघ चुनाव के तिथि की घोषणा की मांग की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र महाविद्यालय के छात्रों ने सोमवार को ढोल और थाली पीटकर छात्रसंघ चुनाव के तिथि की घोषणा की मांग की. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने एक सप्ताह के आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर लिया है. पहले दिन छात्रों ने प्राचार्य के सामने जमकर ढोल और थाली पिटी.
हरिश्चंद्र महाविद्यालय के छात्र अभय यादव ने बताया की हमने पूरे साथियों संग प्राचार्य और गुरुजनों के सामने ढोल बजाकर अपने छात्रसंघ चुनाव के तिथि की घोषणा करने की मांग की है. प्राचार्य का कहना है की चुनाव अधिकारी के पास जाइए और चुनाव अधिकारी जिला प्रशासन के मत्थे ढकेल रहा है. जिला प्रशासन का कहना है की 15 से 20 मार्च तक फोर्स उपलब्ध नहीं करवा पाएंगे. छात्रों का कहना है की पिछले आठ दिनों से हम आंदोलन कर रहे है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. जब तक तिथि घोषित नहीं होती है तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे.