क्या आपके घर तक तो नहीं पहुंचा घटिया नमकीन! खाद्य विभाग ने जांच के लिए भेजे 79 नमूने, घटिया क्वालिटी का 608 किलो नमकीन जब्त...

त्यौहारों को लेकर खाद्य विभाग ने डीएम के निर्देश पर जनपद में व्यापक अभियान चलाया है. मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थ की बिक्री रोकने के लिए खाद्य विभाग ने 79 नमूने जांच के लिए भेजे है.

क्या आपके घर तक तो नहीं पहुंचा घटिया नमकीन! खाद्य विभाग ने जांच के लिए भेजे 79 नमूने, घटिया क्वालिटी का 608 किलो नमकीन जब्त...

वाराणसी, भदैनी मिरर। त्यौहारों में खपाने के लिए ब्रांडेड के नाम पर घटिया खाद्य और पेय पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी एस.राजलिंगम के निर्देश पर खाद्य विभाग ने शुक्रवार को जनपद में व्यापक अभियान चलाया. अभियान में टीम ने सिंघाड़े का आटा, कुट्टू का आटा, सूखे मेवे व अन्य फलाहार के साथ ही सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के लिए कार्रवाई की. 

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त/अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह ने बताया कि अभिसूचना आधारित विशेष प्रवर्तन कार्यवाही कराये जाने के उद्देश्य से 14 से 20 अक्टूबर तक जनपद के विभिन्न स्थानों-महमूरगंज, बड़ी बाजार, शिवपुर, कादीपुर, सारनाथ, जानकी नगर स्थित कुल 203 खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण करते हुये 62 छापामार कार्यवाही में खाद्य पदार्थ-किशमिश, छुहारा, नमकीन, मूंगफली दाना, सेधा नमक, क्रीम, काला नमक, बेसन, पनीर, दूध, कत्था, कुट्टू आटा, पेठा इत्यादि के कुल 79 नमूनें वास्ते गुणवत्ता जाॅच संग्रहित किये गये.

कार्यवाही के दौरान राजघाट पर वाहन पर लदे विक्रयार्थ संग्रहित नमकीन के निम्न गुणवत्ता के संदेह के आधार पर नमूना संग्रहण करने के उपरान्त 91 हजार रूपये कीमत का कुल 608 कि0ग्रा0 सामग्री जब्त कर सीज किया गया. संग्रहित नमूनों के जाॅच परिणाम प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी. छापामारी की कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोबिन्द यादव, अवनीश कुमार सिंह, रजनीश कुमार, पंकज कुमार यादव, विजय बहादुर, सुप्रिया सिंह, नितिका केशरी, रीता, शीत कुमार सिंह, सम्राट श्रीवास्तव, सरोज कुमार, राजकुमार यादव, जयहिन्द राम, राजेश कुमार व आदित्य विक्रम मौजूद रहे.

छापेमारी की तस्वीरें -