शारदीय नवरात्र को लेकर पुलिस कमिश्नर ने की बैठक, बोले-अपराधियों पर नजर रखते हुए शांतिपूर्ण संपन्न करवाएं त्यौहार...

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने शारदीय नवरात्र को लेकर अपने कैंप कार्यालय पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर और तीनों जोन के डीसीपी और सभी राजपत्रित अधिकारियों संग बैठक की.

शारदीय नवरात्र को लेकर पुलिस कमिश्नर ने की बैठक, बोले-अपराधियों पर नजर रखते हुए शांतिपूर्ण संपन्न करवाएं त्यौहार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शुरू हो रहे दशहरा मेले को लेकर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. के एजिलरसन के अलावा तीनों जोन के डीसीपी, डीसीपी सुरक्षा और यातायात के साथ कैंप कार्यालय में बैठक की. इस दौरान उन्होंने त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने पर जोर दिया. साथ ही पिछले वर्षों में पंडाल या मूर्ति विसर्जन को लेकर हुए उपद्रव पर भी जानकारी ली.

पुलिस कमिश्नर ने सबसे पहले घटित अपराधों की समीक्षा की और महिला संबंधित अपराध पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने शासन द्वारा मिशन शक्ति या शक्ति दीदी अभियान के चतुर्थ चरण की कमिश्नरेट में प्रगति की समीक्षा की. कहा की थाने स्तर पर गठित एंटीरोमियों टीम और मिशन शक्ति टीम पंडालों में जाकर महिलाओं और युवतियों को उनके अधिकार के बारे में बताए, साइबर फ्रॉड और महिला हेल्पलाइन की जानकारी दें. थानों पर पिंक बूथ की व्यवस्था करने के भी उन्होंने निर्देश दिए. 

पुलिस कमिश्नर ने राजपत्रित अधिकारियों को कहा की कई थानों पर अभी भी मुकदमों से संबंधित वाहन बेतरतीब खड़े है, उसको नियमानुसार निस्तारण करवाएं. साथ ही उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल, जन शिकायत व सीएम डैश बोर्ड पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से निस्तारित करने के आदेश दिए. सभी राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में निरोधात्मक कार्यवाही गैंगेस्टर, गुंडा, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, गो तस्करी, आबकारी के तहत प्रभावी कार्यवाही करें और सिपाहियों के बीट बुक को चेक किया जाए. 

पुलिस कमिश्नर ने कहा की पिछले दिनों में कई घटनाएं कमांड सेंटर और आमजन के सीसीटीवी कैमरों से खुले है या पुलिस को काफी मदद मिली है. 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरे के संचालन और उसके व्यवस्थापन की लगातार निगरानी करते रहे.