रविदास जयंती को लेकर DCP ने की बैठक: नए झांकी जुलूस की नहीं मिलेगी इजाजत, सिविल डिफेंस के 150 स्वयंसेवकों की मांगी सूची...
DCP held a meeting regarding Ravidas Jayanti: New tableau procession will not be allowed, list of 150 civil defense volunteers sought. संत रविदास जयंती को लेकर डीसीपी काशी जोन ने बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि नए झांकी जुलूस को इजाजत नहीं मिलेगी. परंपरागत जुलूस ही अनुमति लेकर निकाले जाएंगे.
वाराणसी,भदैनी मिरर। संत रविदास जयंती पर सिरगोवर्धन में होने वाले लाखों अनुयायियों की भीड़ को लेकर प्रशासन किसी भी स्तर पर कमी नहीं छोड़ना चाहता। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के स्थलीय निरीक्षण के दौरान दिए गए दिशा-निर्देश के बाद शनिवार को पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन रामसेवक गौतम ने कोतवाली में काशी जोन के एसीपी, थानेदार, सिविल डिफेंस और मंदिर प्रशासन संग बैठक की।
नए झांकी जुलूस की इजाजत नहीं
बैठक में डीसीपी ने स्पष्ट किया कि इस बार महामारी के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव है, जिससे धारा 144 भी प्रभावी है। ऐसे में परम्परागत जुलूस ही निकाले जाएंगे, नए झांकी की अनुमति नहीं होगी। साथ ही बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी आयोजक जुलूस की अनुमति प्राप्त कर ले, ताकि उसी हिसाब से सुरक्षाकर्मी सभी झांकियों के साथ लगा दिए जाएं। डीसीपी ने स्पष्ट कहा कि देखा गया है कि जुलूस में मादक पदार्थ के सेवन कर लोग शामिल होते है, ऐसा बिल्कुल न हो यह आयोजक स्वतः इसका पालन करवाएं। साथ ही आयोजकों को निर्देशित किया कि सुरक्षा को देखते हुए भारी वाहन में झांकी न रखें, ताकि मार्ग में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।
त्यौहार रजिस्टर का कर लें अवलोकन
डीसीपी ने कहा कि त्यौहार रजिस्टर का सभी थानेदार अवलोकन कर लें, ताकि पिछले जयंती पर किस प्रकार की समस्याएं या व्यवस्थाएं हुई थी उसका अंदाजा मिल जाए। साथ ही सभी सहायक पुलिस आयुक्त और थानेदार जुलूस मार्ग का भ्रमण कर लटके हुए बिजली के तार को समय से पहले दुरुस्त करवाएं। डीसीपी ने निर्देश दिया की प्रत्येक झांकी पर आयोजक अपने स्वयंसेवक को लगाये और उनका मोबाइल नम्बर संबंधित थाना प्रभारी और सहायक पुलिस आयुक्त को उपलब्ध कराये। जुलूस निर्धारित मार्ग से ही कार्यक्रम स्थल सीरगोवर्धन (लंका को) जायेगा।सिविल डिफेंस के पदाधिकारी 150 लोग उपलब्ध करायेंगे जो प्रत्येक झांकी पर रहेंगे। वह पुलिसकर्मी को सहयोग करते हुए शांति कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे।
बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार पाण्डेय, त्रिलोचन त्रिपाठी सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, अवधेश पाण्डेय सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध, प्रवीण कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के अलावा सभी थाना प्रभारी के साथ आचार्य महंत भूषण दास राष्ट्रीय अध्यक्ष संत रविदास ट्रस्ट सीरगोवर्धन लंका मौजूद रहे। इस दौरान सिविस डिफेंस समाज संगठन के पदाधिकारीगण भी उपास्थित रहें।