ऑनलाइन लॉटरी खिलवाने वाले सात को चेतगंज पुलिस ने पकड़ा...

चेतगंज पुलिस ने ऑनलाइन लॉटरी खिलवाने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है

ऑनलाइन लॉटरी खिलवाने वाले सात को चेतगंज पुलिस ने पकड़ा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। चेतगंज पुलिस ने ऑनलाइन लॉटरी खिलवाने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सातों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय चालान कर दिया है. पुलिस ने इनके पास से ₹16640 नगद और एक मोबाइल बरामद किया है.

चेतगंज प्रभारी निरीक्षक डॉ. आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि चौकी प्रभारी पानदरीबा सुफियान खां फैंटम और हमराही के साथ क्षेत्र में थे इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लहंगपुरा के पास वाली गली के अन्दर कुछ लोग भाग्य लक्ष्मी ऐप पर आनलाइन जुआ पर हार जीत की बाजी लगा रहे है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को देखकर गली के अन्दर बैठे व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, पुलिस ने पकड़ा तो राज खुला. सातों की पहचान गीतामन्दिर मिसिरपोखरा (लक्सा) निवासी अंशु केशरी, जहूमण्डी (लक्सा) निवासी सन्तोष केसरी, लहंगपुरा (चेतगंज) निवासी सोनू यादव, दलहट्टा (चेतगंज) निवासी सुशील कुमार, रमाकान्त नगर कालोनी (सिगरा) निवासी विशाल पाण्डेय, लहंगपुरा (चेतगंज) निवासी बसन्त मदनवाल और अमन नगर कालोनी (सिगरा) कमल के रुप में हुई है.