एपेक्स हॉस्पिटल ने दीपक और श्री राम पताका का किया वितरण...
एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की एतिहासिक घड़ी को लेकर एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों द्वारा मरीजों एवं उनके परिजनों, हॉस्पिटल स्टाफ को राम पर्व को दीपोत्सव एवं प्रतीकात्मक उत्सव मनाने के उद्देश्य से हॉस्पिटल परिसर में स्थापित देवाधिदेव मंदिर प्रांगण में दीपदान और श्रीराम पताका का वितरण किया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की एतिहासिक घड़ी को लेकर एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों द्वारा मरीजों एवं उनके परिजनों, हॉस्पिटल स्टाफ को राम पर्व को दीपोत्सव एवं प्रतीकात्मक उत्सव मनाने के उद्देश्य से हॉस्पिटल परिसर में स्थापित देवाधिदेव मंदिर प्रांगण में दीपदान और श्रीराम पताका का वितरण किया गया.
इस अवसर पर डॉ एसके सिंह ने उपस्थित राम भक्तों को संबोधित किया कि यह पवित्र राम ध्वज संगीत, विश्वास और भगवान राम के प्रति समर्पण का प्रतीक है, जो घर-घर लहराते हुए अच्छाई की जीत को प्रदर्शित करेगा. राम पर्व के इस अवसर एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल, डॉ अंकिता, वरिष्ठ सर्जन डॉ आनंद कुमार, डीएमएस डॉ अनुपमा, डॉ नेहा गुप्ता, डॉ रोहित, डॉ अभिषेक, डॉ दिबयेन्दु, डॉ सौम्या, डॉ प्रीति सहित एडमिनिस्ट्रेटर वैभव श्रीवास्तव सहित हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे.