निवेशकों को चुना लगाकर माइक्रो फाइनेंस कंपनी का संचालक फरार, थाने पर पड़ी तहरीर...

मालदहिया (सिगरा) स्थित माइक्रो फाइनेंस कंपनी का संचालक निवेशकों का करीब 10 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया है. निवेशकों ने इस मामले में सिगरा पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई है और संचालक समेत तीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

निवेशकों को चुना लगाकर माइक्रो फाइनेंस कंपनी का संचालक फरार, थाने पर पड़ी तहरीर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मालदहिया (सिगरा) स्थित माइक्रो फाइनेंस कंपनी का संचालक निवेशकों का करीब 10 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया है. निवेशकों ने इस मामले में सिगरा पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई है और संचालक समेत तीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि कंपनी एक अगस्त से काम कर रही है. सिगरा स्थित दो बैंकों में कंपनी का खाता है. 25 कर्मचारियों के माध्यम से कंपनी में 500 निवेशकों का खाता खुलवाया गया था. कंपनी का मुख्य काम लोन देने का था. कंपनी के संचालक, एचआर हेड और एक अन्य कर्ताधर्ता गायब हैं. 

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सिगरा राजू सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट बना कर भेज दी गई है. शिकायतकर्ताओ के बैंक डिटेल और साक्ष्य मांगे गए हैं. उच्चाधिकारियों की अनुमति मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कंपनी ने और भी जिन लोगो के साथ धोखाधड़ी किया है वो सामने आए और अपनी शिकायत दर्ज कराए.