श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वाराणसी में अलर्ट पर पुलिस अफसर, पैदल गश्त कर चलाया चेकिंग अभियान...

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वाराणसी में अलर्ट पर पुलिस अफसर, पैदल गश्त कर चलाया चेकिंग अभियान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर वाराणसी में अफसर अलर्ट मोड़ पर है. कड़ाके की ठंड के बाबजूद डॉग स्क्वायड के साथ अफसर क्षेत्र में निकले. सिगरा क्षेत्र के रोडवेज सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा, एडिशनल डीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीणा, एसीपी नीतू (आईपीएस) के पैदल गश्त कर संदिग्ध दिख रही वस्तुओं की जांच करवाई. उधर डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के साथ संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, मिश्रित आबादी, घाटों पर चेकिंग अभियान चलवाया.

डीसीपी काशी जोन ने पैदल गश्त के दौरान आमजन से संवाद स्थापित करते हुए आपसी सद्भाव, शांति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की. इस दौरान सोशल मीडिया के दुरुपयोग न करने और अफवाहों से बचने की सलाह दी. 

डीसीपी ने कहा कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों
से कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें. उन्होंने जनता से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. कहा कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.