एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रो. डॉ. एसके सिंह को लीला फाउंडेशन ने किया सम्मानित
स्वच्छता अभियान के तहत, नगर निगम वाराणसी ने एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रो. डॉ. एसके सिंह को काशी के स्वच्छता ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में चुना है
वाराणसी, भदैनी मिरर। स्वच्छता अभियान के तहत, नगर निगम वाराणसी ने एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रो. डॉ. एसके सिंह को काशी के स्वच्छता ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में चुना है. मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी रंजूबाला सिंह की अध्यक्षता में रेखा, राजलक्ष्मी, मंजू समेत कई सामाजिक सेविकाओं ने लीला फाउंडेशन के संरक्षण में शिक्षा प्राप्त कर रहे 4 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के सफाई अभियानों का व्याख्यान प्रस्तुत किया. इन बच्चों ने प्रो. डॉ. एसके सिंह को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, पौधा और अपने हाथ से बनाए दीपक भेंट कर उन्हें सम्मानित किया.
इस मौके पर डॉ. एसके सिंह ने स्वच्छता अभियान में अपनी भूमिका पर खुशी जताई और लीला फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की, खासकर गरीब बच्चों को शिक्षित करने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में उनके योगदान के लिए.
इस अवसर पर मास्टर ओनिश पटेल ने बच्चों को चॉकलेट बांटी और एपेक्स हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. अंकिता पटेल ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.