वाराणसी: फेसबुक पर राहुल गांधी को मिली जान से मारने की धमकी, NSUI कार्यकर्ताओं ने सिगरा थाने में दर्ज कराई शिकायत
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी के मामले में बुद्धादित्य मोहंती नामक फेसबुक यूजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है
वाराणसी, भदैनी मिरर। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी के मामले में बुद्धादित्य मोहंती नामक फेसबुक यूजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के प्रदेश अध्यक्ष (पूर्वी उत्तरप्रदेश) ऋषभ पाण्डेय ने वाराणसी के सिगरा थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
शिकायत के अनुसार, बुद्धादित्य मोहंती ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि, "जर्मनी में गेस्टापो था, इजराइल में मोसाद है, यूएसए में सीआईए है और अब भारत में लॉरेंस बिश्नोई है. इस सूची में अगला नाम ओवैसी और राहुल गांधी का होना चाहिए. इस पोस्ट में जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का महिमामंडन करते हुए हिंसा भड़काने की कोशिश की गई है.
ऋषभ पाण्डेय ने बताया कि इस तरह की धमकियां न केवल राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी खतरनाक हैं. उन्होंने मांग की है कि इस मामले में बुद्धादित्य मोहंती के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए और सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे ऑनलाइन धमकियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, क्योंकि पहले भी कई मौकों पर इस तरह की धमकियां वास्तविक हिंसा में बदल चुकी हैं.
NSUI के जिला अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह और शिवम चौबे ने भी इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.