अभियान के बाबजूद नहीं रुक रही चाइनीज मांझे की बिक्री, युवक हुआ शिकार...

तिलाना चाइनीज मांझे के बिक्री पर रोक के बाबजूद धड़ल्ले से इसकी बिक्री की जा रही है. हर रोज कोई न कोई इसका शिकार हो रहा है

अभियान के बाबजूद नहीं रुक रही चाइनीज मांझे की बिक्री, युवक हुआ शिकार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कातिलाना चाइनीज मांझे के बिक्री पर रोक के बाबजूद धड़ल्ले से इसकी बिक्री की जा रही है. हर रोज कोई न कोई इसका शिकार हो रहा है. बुधवार को लल्लापुरा निवासी आदित्य रस्तोगी (19) शिकार हो गया. जिसके बाद उसे तत्काल मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार हुआ.

जानकारी के अनुसार आदित्य रस्तोगी डीएवी कॉलेज वाराणसी का छात्र है. वह लहुराबीर के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया. मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में घायल युवक का उपचार किया गया. इसके पहले सोमवार को सिरगोबर्धन निवासी आशीष यादव (7) अपने पिता के साथ बाइक से जाते समय चौकाघाट पुल पर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया था. उसके पहले राष्ट्रीय न्यूज चैनल के कैमरामैन भी चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गए थे.

अधिकारियों के आदेश का असर नहीं

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के. एजिलरसन ने तीनों जोन के डीसीपी सहित सभी एसीपी को चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे, बाबजूद इसके आदेश का अब तक कोई असर नहीं दिख रहा है. हर रोज इस कातिल मांझा के चपेट में आने से कोई न कोई घायल हो रहा है.