गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थिति में युवक फंदे से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी...

रोहनिया के अखरी चौकी अंतर्गत पंचकोशी रोड स्थित औढ़े गांव में प्रियांशु गेस्ट हाउस नामक रेस्टोरेंट में 22 वर्षीय युवक राहुल पटेल का संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटकता शव मिला।

गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थिति में युवक फंदे से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया के अखरी चौकी अंतर्गत पंचकोशी रोड स्थित औढ़े गांव में प्रियांशु गेस्ट हाउस नामक रेस्टोरेंट में 22 वर्षीय युवक राहुल पटेल का संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटकता शव मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने शव को नीचे उतार कर अपने कब्जे में लिया और परिजनों को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों का आरोप है कि रेस्टोरेंट संचालक पवन तिवारी व एक अन्य साथी द्वारा मेरे बेटे को मार कर फंदे पर लटकाया गया है इसलिए रेस्टोरेंट की तरफ से भी हमलोग को कोई सूचना नहीं दी गई। जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों रोड जाम कर दिए। पुलिस वालों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर लगभग 15 मिनट बाद जाम को छुड़वाकर आवागमन चालू कराया। उसके बाद ग्रामीणों ने रोहनिया थाने पर पहुंचकर घेराव किया।

मृतक दो भाइयों व दो बहनों में तीसरे नंबर पर था। मृतक पढ़ाई के खर्च के लिए रेस्टोरेंट पर जॉब करता था, बड़े भाई रोहित ने बताया की विशाल सरदार पटेल डिग्री कॉलेज बच्छाव बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। वहीं घटना के बाद पिता राजकुमार उर्फ कल्लू व माता गीता देवी का रो रोकर बुरा हाल है। रोहनिया के पतेरवा निवासी पिता कल्लू ने बताया कि राहुल नाइट शिफ्ट में काम करता था, वह रोज की भांति शाम पांच बजे ड्यूटी चला जाता था सुबह दस बजे वापस घर आता था। लेकिन जब उसके मौत की खबर सुबह मिली तो हम सभी परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो उसकी बॉडी को पुलिस द्वारा पहले से ही उतार दिया गया था और जब हम सभी वहीं पर हत्या का आरोप लगाने लगे तो पुलिस ने कहा कि आप सभी थाने पहुंचिए, वही पर डेड बॉडी रही है लेकिन पुलिस हम सभी को गुमराह करके डेड बॉडी को बिना पंचनामा कराए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

मामले को संदिग्ध मानते हुए रोहनिया पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की तो युवक दस बजे के लगभग होटल से बाहर जाते दिखा व भोर में चार बजे के लगभग आते हुए दिखा जिसके बाद वह कमरे में चला गया जिसका फुटेज परिजनों को दिखाया गया।