वाराणसी: जानवर ने युवक और मवेशी पर किया हमला, वन विभाग ने गांव में चलाया सर्च अभियान

मिर्जामुराद क्षेत्र के बंशीपुर गांव में सोमवार की रात किसी जानवर ने युवक पर हमला कर दिया. गांव वालों के मुताबिक कुछ मवेशियों को भी जख्मी किया है.

वाराणसी: जानवर ने युवक और मवेशी पर किया हमला, वन विभाग ने गांव में चलाया सर्च अभियान

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के बंशीपुर गांव में सोमवार की रात किसी जानवर ने युवक पर हमला कर दिया. गांव वालों के मुताबिक कुछ मवेशियों को भी जख्मी किया है. गांव वालों में भेड़िया को लेकर अफवाह फैल गई. वन विभाग की टीम बंशीपुर गांव पहुंचकर कांबिंग कर रही है. फिलहाल अब तक भेड़िए का पदचिन्ह टीम को नहीं मिला है. टीम में शामिल वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुत्ते, बिल्ली और सियार के पदचिन्ह मिले है.

ग्रामीणों के अनुसार बंशीपुर (राजपुर) गांव में कैलाश यादव के घर के बाहर बंधी एक भैंस पर भेड़ियानुमा जानवर ने हमला कर दिया. भैंस की आवाज सुनकर पशुपालक नितेश यादव (22) लाठी लेकर मौके पर दौड़ा. इस पर उस जानवर ने पशुपालक पर हमला बोल दिया। चीख- पुकार सुन कर घर की महिला भी आ गईं. जानवर ने उनको भी दौड़ा लिया, जिससे वह सड़क पर गिर गईं. इस बीच दौड़ाने पर नितेश यादव के दाहिने हाथ पर जानवर का दांत लगा. घायल युवक ने अपना आराजीलाइन सीएचसी पर उपचार कराया गया.

रात में ही ग्रामीणों ने यूपी डायल 112 पर सूचना दी. पीआरवी समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. रात में जानवर की तलाश करवाई गई, लेकिन वह नहीं मिले. सूचना पर मंगलवार को वन विभाग के डिप्टी रेंजर के नेतृत्व में टीम गांव में पहुंच जानवर की खोजबीन की. वन दारोगा संतोष गौड़ का कहना रहा कि पागल होने के बाद सियार इस तरह की वारदात करता हैं.

प्रभागीय वनाधिकारी वाराणसी वन प्रभाग ने बताया कि दूरभाष के माध्यम से ग्राम वंशीपुर, थाना मिर्जामुराद, वाराणसी के स्थानीय लोगों एवं ग्राम प्रधान अभिमन्यु द्वारा वन विभाग को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम वंशीपुर में जंगली जानवर द्वारा स्थानीय व्यक्ति नितेश यादव पुत्र श्री घनश्याम यादव, निवासी ग्राम वंशीपुर को काट कर घायल कर दिया गया है. इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए राज कुमार गौतम, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी संतोष कुमार, वन दरोगा वैभव श्रीवास्तव, वन दरोगा एवं संजय कुमार वन रक्षक की टीम बना कर ग्राम वंशीपुर भेजा गया. वन विभाग की टीम द्वारा चोटिल व्यक्ति से सम्पर्क किया गया तथा पूरी जानकारी ली गई. उनके द्वारा बताया गया कि 9 सितंबर की रात्रि में जंगली जानवर ने उन्हें काट लिया है तथा उनके मवेशी को भी काटा गया है. चोटिल व्यक्ति की बांह पर काटे जाने का निशान पाया गया.

वन विभाग की टीम द्वारा स्थलीय कुबिंग की गई. कुबिंग के दौरान कुत्ता, बिल्ली और सियार के पद चिन्ह पाये गये, तथा एक सियार भी दिखाई दिया, जिससे स्पष्ट होता है कि उस व्यक्ति को सियार द्वारा ही काटा गया है. ग्रामीणों में भय व्याप्त था कि किसी भेड़िया द्वारा उस व्यक्ति तथा उसके मवेशियों को काटा गया है किन्तु कुबिंग के दौरान भेड़िया के होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला. मौके पर केवल सियार ही दिखाई दिया तथा उसके पद चिन्ह दिखाई दिये, सियार का फोटो लेने का प्रयास किया गया किन्तु वह तुरन्त भाग कर धान के खेत में घुस गया. मौके पर ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि एहतेयात के तौर पर रात के अंधेरे में अकेले न निकलें.