राम मंदिर निर्माण को वाराणसी के अधिवक्ताओं ने दी समर्पण निधि...
विवेक शंकर तिवारी पूर्व अध्यक्ष दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी ने बताया कि आज के समर्पण अभियान में कुल 2 लाख 18000 की राशि प्राप्त की गई।
वाराणसी/भदैनी मिरर। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानन्द सरस्वती की अगुवाई में
श्री राममंदिर निर्माण के लिये चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान की शुरुआत सोमवार से जिला न्यायालय वाराणसी में की गई। इस अवसर पर संघ रचना में अधिवक्ताओं के लिए बनाए गए अभियान प्रमुख विवेक शंकर तिवारी पूर्व अध्यक्ष दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी ने बताया कि आज के समर्पण अभियान में कुल 2 लाख 18000 की राशि प्राप्त की गई। राशि समर्पित करने वाले लोगों में डा जितेंद्र तिवारी, श्री राधेश्याम चौबे, राजेन्द्र प्रताप पाण्डेय, शिवानन्द पाण्डेय, शम्भूशरण चौरसिया, विजय शंकर लाल, अविजित त्रिपाठी, अनीता चौबे, धीरेन्द्र नाथ शर्मा, रत्नेश्वर पाण्डेय, विन्ध्याचल चौबे, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, मुरलीधर सिंह, श्याम बिहारी सिंह, मदन मोहन, रामदत्त मिश्र, पुनीत तिवारी,प्रह्लाद तिवारी, मनोज चौबे अधिवक्तागण शामिल रहे।
वहीं अभियान में आनन्द सिंह प्रान्त मंत्री विहिप, मुरलीधर सिंह, निशांत चतुर्वेदी सत्येन्द्र राय, सत्येन्द्र सिन्हा, अमित पाण्डेय, सरामेन्द्र मिश्र, अमित द्विवेदी,सतीश चौबे आदि अधिवक्ता सम्मिलित रहे।