काशी में पहली बार 18 जुलाई से श्री राम कथा का श्रवण कराएंगे पूज्य राजन जी महराज, तैयारियां पूरी...
पूज्य राजन जी महाराज (rajan jee maharaj) मैथिली व भोजपुरी भक्ति गीतों को सुर देने वाले संगीतमय रामकथा वाचक है. प्रेममूर्ति पूज्य संत श्री प्रेमभूषण जी महाराज इनके गुरु है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी में पहली बार विख्यात कथावाचक पूज्य राजन जी महाराज मंगलवार से सरस श्रीराम कथा का श्रवण करायेंगे. श्री राम कथा प्रेमी सेवा समिति के तत्वावधान में जगतगंज स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में 18 जुलाई से 26 जुलाई तक कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है. कथा नियमित रूप से सायंकाल 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगी. उक्त जानकारी रविवार को कथा स्थल पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में समिति के सदस्य सुमित सराफ ने पत्रकारों से बातचीत में दी.
सुमित सराफ ने बताया कि कथा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कथा रसिकों के बैठने के लिए सम्पूर्णानंद में 30,000 स्क्वायर फीट का विशाल जर्मन हैंगर पंडाल बनाया गया है, जिसमे हजारों की संख्या में श्रोता सहजता से बैठ कथा श्रवण कर पाएंगे. पहली बार काशी में कथा श्रवण कराने आ रहे पूज्य राजन जी महाराज विभिन्न दिवस पर विविध कथा प्रसंगों के माध्यम से राम चरित्र को जन जन में उतारेंगे. उन्होंने बताया कि कथा का सीधा प्रसारण राजन जी महाराज के यू ट्यूब चैनल पर भी किया जाएगा. कथा स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. 2 दर्जन से अधिक सीसीटीवी के माध्यम से निरन्तर मॉनिटरिंग की जाएगी, वहीं वाहनों के पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है.
सरोजा पैलेस से निकलेगी शोभायात्रा
कथा के शुभारंभ पर प्रथम दिवस मंगलवार को अपराहन 2 बजे कबीरचौरा स्थित सरोजा पैलेस से विशाल कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा में बैण्ड बाजे, हाथी घोड़े पर सवार देव स्वरूप झाँकिया सहित कलश लिए हुए महिलाओं का समूह शामिल होगा. शोभायात्रा लहुराबीर, जगतगंज होते हुए कथास्थल पर पहुँचेगी. शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे.