जर्जर मकान का गिरा एक हिस्सा, मलबे में दबकर बुजुर्ग की मौत...
जर्जर मकान का एक हिस्सा गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोतवाली के बिंदु माधव मंदिर की ओर जाने वाली गली में स्थित एक जर्जर मकान का हिस्सा गिरने से 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है की अपने परिवार के साथ 76 वर्ष के बुजुर्ग गोपाल कृष्ण पंड्या वर्षों पुराने मकान में रहते थे. लगातार बारिश होने के कारण मकान का एक हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा, जिसमें दबकर गोपाल कृष्ण पंड्या की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कतुआपुरा में भी गिरा मकान का हिस्सा
कोतवाली थाना क्षेत्र के कतुआपुरा इलाके में बारिश के चलते एक जर्जर मकान का एक हिस्सा गिर गया. गनीमत यह रही है मलबे में कोई दबा नहीं. यह मकान स्व. गोगा सरदार का बताया जा रहा है.
इस मकान में छह लोगों का हिस्सा है, जिसे लेकर पिछले 10 सालों से विवाद चल रहा है. विवाद के कारण मकान का मरम्मत भी नहीं होता जिससे मकान का एक हिस्सा टूटकर गिर गया. मकान का गिरने के बाबजूद भी मकान में रह रहे लोग घर छोड़ने को अभी तैयार नहीं है.