वाराणसी में लापता अधिवक्ता के परिजनों से मिलने घर पहुंचे पुलिस कमिश्नर, सुबह सीएम तक पहुंचा था मामला...
मंडुवाडीह के अपहृत अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल का मामला गुरुवार सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचते ही शाम होते होते पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल अधिवक्ता के घर पूरे पुलिस महकमें के संबंधित अधिकारियों संग पहुंच गए.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडुवाडीह के अपहृत अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल का मामला गुरुवार सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचते ही शाम होते होते पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल अधिवक्ता के घर पूरे पुलिस महकमें के संबंधित अधिकारियों संग पहुंच गए. क्राइम ब्रांच के अलावा पुलिस कमिश्नर ने सर्विलांस टीम को भी मौके पर निर्देश दिया कि पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल टीम अधिवक्ता को बरामद करने में जुट जाए.
अधिवक्ता के घर भुल्लनपुर पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने परिजनों से बातचीत कर कई तथ्यों की जानकारी ली. मौके पर समस्त संबंधित अधिकारियो से अब तक की समन्वित प्रयासों की समीक्षा की गयी. अपहृत एडवोकेट सुरेन्द्र कुमार पटेल की यथाशीघ्र तलाश बरामदगी हेतु सर्विलांस टीम के अतिरिक्त अन्य टीमें लगाकर सभी पहलुओ पर छानबीन करते हुए यथाशीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया. परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सुरेंद्र पटेल को हम खोज निकालेंगे. मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस० चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया संजीव कुमार शर्मा, सर्विलांस प्रभारी एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी की टीम मौजूद रही.
बता दें, दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ से सर्किट हाउस में गुरुवार को बनारस बार एसोसिएशन और दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर अधिवक्ता के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की जानकारी दी. इसके साथ ही पुलिस की अब तक धीमी कार्रवाई की बात कही. जिस पर सीएम ने पुलिस कमिश्नर को सुबह ही अधिवक्ता की जल्द से जल्द बरामदगी की बातें कही थी.