चलती बस में लगी आग, सवार 70 यात्रियों का हुआ रेस्क्यू, ट्रक में आग लगने से 15 लाख रुपए के अंडे नष्ट...

महेशपुर (मंडुवाडीह) में चलती बस में आग लगने से शुक्रवार की भोर करीब तीन बजे 70 यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई.

चलती बस में लगी आग, सवार 70 यात्रियों का हुआ रेस्क्यू, ट्रक में आग लगने से 15 लाख रुपए के अंडे नष्ट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। महेशपुर (मंडुवाडीह) में चलती बस में आग लगने से शुक्रवार की भोर करीब तीन बजे 70 यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई. गनीमत रही की बस में आग देखकर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ओवरटेक करके बस को रूकवाया और यात्रियों को सकुशल बाहर निकालकर जान बचाई. सूचना पर मंडुवाडीह प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय फायर ब्रिगेड के साथ पहुंचे. वहीं महेशपुर में ही एक ट्रक में भी आग लग गई. जिससे ट्रक में लदे करीब 15 लाख रुपए के अंडे जलकर नष्ट हो गए.

जानकारी के अनुसार झारखंड के दुमका से एक बस में करीब 70 तीर्थ यात्रियों को लेकर अयोध्या से वाराणसी आ रहा था. बस शुक्रवार सुबह महेशपुर जैसे ही पहुंची उसमें शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. संयोग रहा कि चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों की नजर बस पर पड़ गई और ओवरटेक करके बस को रूकवाया. इसके

बाद बस में सो रहे सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया. इस दौरान महेशपुर में वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था. अग्निशमन दल ने आग पर जब तक काबू पाती बस पूरी तरह जल चुकी थी. 

उधर, आवागमन जैसे ही चालू हुआ वैसे ही अंडा लदे एक ट्रक में आग लग गई. आग पर जब तक काबू पाया जाता अंडे जलकर नष्ट हो गए.

चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को न केवल बस में सवार यात्रियों ने धन्यवाद कहा बल्कि क्षेत्र की जनता भी तारीफ कर रही है. बस में दो छोटे गैस सिलेंडर भी तीर्थ यात्रियों ने रखे थे यदि समय से सब कुछ हटा दिया गया, अन्यथा नजारा कुछ और ही होता जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी.