माफिया के नाम पर अधिवक्ता से 50 लाख रंगदारी मांगने और धमकाने के आरोप में केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस...

चौबेपुर के कैथी निवासी अधिवक्ता कौशिक कुमार ने कोर्ट के आदेश पर माफिया सुभाष ठाकुर और सुजीत सिंह बेलवा के नाम पर 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने और धमकाने के आरोप में 11 नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

माफिया के नाम पर अधिवक्ता से 50 लाख रंगदारी मांगने और धमकाने के आरोप में केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। चौबेपुर के कैथी निवासी अधिवक्ता कौशिक कुमार ने कोर्ट के आदेश पर माफिया सुभाष ठाकुर और सुजीत सिंह बेलवा के नाम पर 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने और धमकाने के आरोप में 11 नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. हालंकि यह प्रकरण वर्ष 2023 का है. आरोप है कि रंगदारी न देने पर उन्हे दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप में फंसाने की धमकी भी दी गई.

अधिवक्ता कौशिक पांडेय ने कैंट थाने में शिवपुर के भगतपुर निवासी रीना तिवारी उर्फ काजल, कश्मीरीगंज खोजवां निवासी दुर्गाशंकर पांडेय उर्फ गुरुजी, हाथी बाजार (जंसा) निवासी बृजेश सिंह उर्फ पप्पू हाथी, उसके के पुत्र, अशोक सिंह गुप्ता, दुर्गाकुंड के कबीरनगर निवासी नमिता रुंगटा, महमूरगंज के निराला नगर की नताशा लालवानी उर्फ वर्षा मेघानी, उसकी बहन नंदिनी, अविनाश सिंह, पूजा सिंह, गंगा मिश्र उर्फ बिहारी को नामजद किया है.

अधिवक्ता कौशिक कुमार के मुताबिक कोरोना काल में तलाकशुदा दो बच्चों की मां रीना तिवारी उनके यहां नौकरी मांगने आई थी. उन्होंने मुंशी के तौर पर उसे अपने यहां काम दे दिया. बाद में पता चला कि उसके चाल-चलन ठीक नहीं है, इसलिए उसे हटा दिया. इस बीच वह दिल्ली में जेल भी गई, बाद में जमानत पर छूटी. आरोप है कि वह विभिन्न आपराधिक मामलों में लिप्त रही है. जून 2023 में अपने गिरोह के लोगों को अधिवक्ता के चैंबर में भेजकर धमकी भरे पत्र भिजवाया.

सुभाष ठाकुर और सुजीत सिंह बेलवा का नाम लेकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर दुष्कर्म और अन्य आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी दी. अधिवक्ता के मुताबिक यह गिरोह इसके पहले भी कई लोगों से वसूली कर चुका है. जून 2023 में भेलूपुर में एक हत्या में भी ये शामिल रहे हैं. कोर्ट के आदेश पर पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है.