BHU: हॉस्टल की दुर्व्यवस्थाओं को लेकर VC आवास के बाहर छात्रों का धरना, वार्डन पर लगाए आरोप...

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के राजाराम हॉस्टल के छात्रों का कुलपति आवास के बाहर दुर्व्यवस्था को लेकर धरना चल रहा है. छात्रों का वार्डन पर मनमाना करने का आरोप है.

BHU: हॉस्टल की दुर्व्यवस्थाओं को लेकर VC आवास के बाहर छात्रों का धरना, वार्डन पर लगाए आरोप...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सामाजिक विज्ञान संकाय के राजाराम हास्टल में रहने वाले छात्रों ने छात्रावास में व्याप्त दुर्व्यवस्था के लिए वार्डन को जिम्मेदार ठहराते हुए पांच सूत्रीय मांग लेकर कुलपति आवास के सामने धरने पर बैठ गए है. धरना की सूचना पाकर विश्वविद्यालय प्राकटोरियल बोर्ड के सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और आंदोलित छात्रों को मनाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी. छात्रों ने हास्टल के वार्डेन को हटाने की मांग करते हुए कहा कि हास्टल में पीने की पानी की किल्लत सहित गुणवत्ता विहिन भोजन छात्रों को परोसा जाता है, जिससे चलते रोज कोई न कोई छात्र बीमार पड़ रहा है.

यह है छात्रों की मांगे -

  • मूलभूत आवश्यकताएं जैसे अच्छी गुणवत्ता का पानी और खाना की उपलब्धता कराने में वार्डन असमर्थ पाए जा रहे हैं, तथा बाहर से आने वाली पानी की सुविधा एवं टिफिन सेवा को हॉस्टल में आने से मना कर दिया गया है.
  • हॉस्टल छात्रों की संपत्ति है, जिसमें वार्डन अपने सगे-संबंधियों को अवैध रूप से रखते हैं. जिसका विरोध करने पर वह अभद्रपूर्ण तरीके से बर्ताव कर रहे हैं जिसकी रिकॉर्डिंग भी हमारे पास उपलब्ध है.

  • हॉस्टल में छात्र वाहन बाहर धूप में खड़ा करते हैं, क्योंकि इन्होंने 4 महीने पहले वाहन स्टैंड बनवाने का वादा किया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ और ना ही भविष्य में इनके द्वारा होना है.
  • अपने राजनीतिक फायदे के लिए हॉस्टल के संसाधनों का प्रयोग लगातार कर रहे हैं. अपने कार्यालय में रोज 10 बाहरी लोगों को बैठाकर अपने तरीके से हॉस्टल का वातावरण खराब कर रहे हैं.
  • जब छात्र अपनी मांगों के लिए उनके पास जाते हैं तब वह अभद्रपूर्ण व्यवहार तथा यह बोलते हुए कि मैं तुम लोगों के प्रति जवाबदेह नहीं हूं, दुत्कार कर भगा देते हैं तथा पर्सनल अटैक भी समय-समय पर करते हैं.