एपेक्स में मुंह एवं गले के कैंसर पर हुआ पैनल डिस्कशन, बोले विशेषज्ञ- महिला में होने वाला तीसरे नंबर का है कैंसर...
कैंसर मरीजों के लिए ख्यात एपेक्स हॉस्पिटल निरंतर अपनी नवीन तकनीक से सेवाओं का विस्तार कर रहा है. विश्व हेड एंड नेक कैंसर दिवस पर पैनल डिस्कशन कर लोगों को जागरूक किया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। विश्व हेड एंड नेक कैंसर दिवस पर एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर इंस्टीट्यूट द्वारा मुंह एवं गले के कैंसर पर जागरुकता हेतु एपेक्स कॉन्फ्रेंस हाल में पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया. एपेक्स की निदेशक एवं क्लिनिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ. अकिता पटेल ने चर्चा को संचालित करते हुए बताया कि यह पुरुषों में सबसे ज्यादा होने वाला एवं महिलाओं में होने वाला तीसरे नंबर का कैंसर है.
इसी क्रम में पैनालिस्ट क्लिनिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ. गौरव गोस्वामी ने कैंसर के प्रकार एवं रेडिएशन, क्लिनिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ. नेहा गुप्ता ने इसके प्रमुख कारणों तम्बाखू, धूम्रपान, एल्कोहल आदि एवं इम्यूनोथेरेपी, कीमोथेरेपी एवं टार्गेटेड थेरेपी, हेड एंड नेक सर्जन डॉ. अखिल सरीन ने उसके लक्षणों, मिनिमल इनवेसिव सर्जरी, ओंकोलोजी सर्जन डॉ दीपक कुमार सिंह ने डायग्नोसिस एवं विभिन्न सर्जरी, ओंको रिहैब कंसल्टेंट डॉ दिबयेन्दु रॉय ने मुंह एवं गले के कैंसर के इलाज के दौरान एवं उसके पश्चात रिहैब द्वारा ट्रिस्मस व ओरल म्यूकोस्टसिस आदि के प्रबंधन पर चर्चा की गई.