ज्ञानवापी सर्वे रोक रहेगा जारी, तीन अगस्त तक HC ने फैसला रखा सुरक्षित...

ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक सर्वे को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने सुनवाई के बाद तीन अगस्त अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.

ज्ञानवापी सर्वे रोक रहेगा जारी, तीन अगस्त तक HC ने फैसला रखा सुरक्षित...

वाराणसी, भदैनी मिरर।ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक सर्वे को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने सुनवाई के बाद तीन अगस्त अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब तीन अगस्त तक सर्वे पर रोक लगा रहेगा. कोर्ट में ASI टीम के एडिशनल डायरेक्टर ने कोर्ट को बताया की ढांचे को बिना नुकसान पहुंचाए हम सर्वे को पूरा कर लेंगे. हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णू जैन ने कहा की हमने कोर्ट में सच्चाई रखी है. 

कोर्ट ने इस प्रकरण में पूछा की आखिर यह मामला इतना लंबा लंबित क्यों था, जिस पर हिंदू पक्ष ने कहा की बार-बार पुनर्विचार याचिका दायर की गई. इस दौरान मुस्लिम पक्ष की ओर से कोर्ट में 1991 के वार्शिप एक्ट का जिक्र किया गया. इस दौरान मुस्लिम पक्ष ने कहा की ASI टीम कुदाल लेकर गई थी आशंका थी की खुदाई की जाती. जिस पर एएसआई के अफसर ने बताया की हम किसी भी प्रकार से खुदाई नहीं करेंगे.