सावन के पहले सोमवार पर काशी में उमड़ेंगे भक्त, इन रास्तों पर होगा नो व्हीकल जोन, देखें रुट डायवर्जन

22 जुलाई से सावन का महीना की शुरु हो रहा है, जो 20 अगस्त तक चलेगा. ऐसे में सावन के पहले सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है. ऐसे में घर से निकलने से पहले एक बार रूट डायवर्जन जरुर देख लें.

सावन के पहले सोमवार पर काशी में उमड़ेंगे भक्त, इन रास्तों पर होगा नो व्हीकल जोन, देखें रुट डायवर्जन

वाराणसी, भदैनी मिरर। 22 जुलाई से सावन का महीना की शुरु हो रहा है, जो 20 अगस्त तक चलेगा. ऐसे में सावन के पहले सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है. ऐसे में घर से निकलने से पहले एक बार रूट डायवर्जन जरुर देख लें. यह प्लान सावन माह के प्रत्येक शनिवार की रात 8.00 बजे से मंगलवार की सुबह 8.00 बजे तक लागू रहेगा. वहीं प्रयागराज से वाराणसी तक की नेशनल हाईवे की बाईं लेन को बंद कर दिया गया है। इस रूट पर केवल कांवड़ियां ही चल सकते हैं.

आइए जानते है रुट डायवर्जन प्लान

चांदपुर चौराहे से मोहनसराय तक शनिवार की रात 8.00 बजे से मंगलवार की सुबह 8.00 बजे तक किसी भी वाहन का संचालन नहीं होगा. इस रूट पर सामान्य दिनों में भारी वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहनों का संचालन किया जा सकेगा. 

शनिवार रात से मंगलवार सुबह तक नो व्हीकल जोन

  • मैदागिन से गोदौलिया तक
    - बेनिया से मुर्गा गली मोड़ से लंगड़ा हाफिज मस्जिद से रामापुरा से गोदौलिया तक
    - गुरुबाग तिराहा से लक्सा से रामापुरा से गोदौलिया तक
    - पियरी चौकी से बेनिया तिराहा तक
    - ब्राडवे तिराहा से सोनारपुरा से मदनपुरा से गोदौलिया तक
    - सूजाबाद से भदऊंचुंगी से विशेश्वरगंज से मैदागिन तक
    - लंका से सामने घाट तक

बाहर से आने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान

- चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को जिनको वाराणसी होकर गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ जाना है, वह नेशनल हाइवे-2 से राजातालाब होकर रिंग रोड से जाएंगे.
- गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को जिन्हें वाराणसी होकर चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर जाना है, वे रिंग रोड होकर हरहुआ, राजातालाब से नेशनल हाइवे-2 के माध्यम से जाएंगे
- प्रयागराज की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को जिनको वाराणसी होकर गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर जाना होगा वह नेशनल हाइवे-2 से राजातालाब होकर रिंग रोड के माध्यम से जाएंगे
- भदोही की तरफ से आने वाले वाहनों को जिनको वाराणसी होकर गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर की तरफ जाना होगा, वह परमपुर से रिंग रोड के माध्यम से जाएंगे

एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने आमजन से अपील की है कि रूट डायवर्जन प्लान का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करें.