नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार...
भाई बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन सुसुवाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल मे धूम धाम से मनाया गया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। भाई बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन सुसुवाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल मे धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य प्रबंधक राजेश राय , प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, एवं समन्वयक ए. के. वर्मा के साथ विद्यालय के चारों सदनों के अध्यक्ष एस. के. पटेल (सुभाष चंद्र बोस सदन ), एस. एन. मिश्रा (शिवाजी सदन ), श्री.अनूप कुमार सिंह (लक्ष्मीबाई सदन ), आनंद तिवारी (सरोजिनी नायडू सदन ) उपस्थित रहे।
उन्होंने छात्र–छात्राओं को रक्षाबंधन पर्व का महत्व बताते हुए भारतीय इतिहास मे इसके तथ्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों अनुज, तनय, अथर्व एवं उनके साथियो ने जहाँ एक ओर रक्षाबंधन गीत प्रस्तुत किये वहीं वंशिका, वैष्णवी, अनन्या ने "भाई ऐसे होते है " गीत पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम मे चारों सदनों के कप्तानों प्रियांशी, श्रेया, श्रुति, निकिता के निर्देशानुसार कक्षा 1से 5 तक की छात्राओं ने छात्रों को राखी बाँधी। वहीं छात्रों ने उन्हें गिफ्ट भी दिए.कार्यक्रम का समापन निशा पाण्डेय के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।