ऑनलाइन ठगी के हो शिकार तो कमिश्नरेट पुलिस के इस नंबर पर करें शिकायत, जाने CP ने क्या दिए सुझाव...

पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने कहा है की बिजली विभाग कभी भी बिजली बिल भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटने की धमकी भरे मैसेज नहीं भेजता है. साथ ही बिजली विभाग कभी भी किसी मोबाइल नंबर से मैसेज नहीं भेजता और ना मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के लिए कहता है, बल्कि मैसेज हमेशा बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के नाम से आता है

ऑनलाइन ठगी के हो शिकार तो कमिश्नरेट पुलिस के इस नंबर पर करें शिकायत, जाने CP ने क्या दिए सुझाव...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले कुछ दिनों से SMS और व्हाट्सएप  के माध्यम से बिजली विभाग के बिल के भुगतान करने एवं ऐसा न करने पर कनेक्शन काट देने की चेतावनी युक्त संदेश लगातार कमिश्नरेट के नागरिकों को मिल रहा है. जिसको लेकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मोबाइल नंबर जारी किया है. उन्होंने बताया की साइबर ठगों के द्वारा कनेक्शन काटने का भय दिखाकर, एक एप डाऊनलोड कराकर ऑनलाइन खातों से पैसा निकालने का नया तरीका है.इस से स्वयं भी बचें और अपने मित्रों एवं पारिवारिक सदस्यों को भी जागरूक करें.

पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने कहा है की बिजली विभाग कभी भी बिजली बिल भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटने की धमकी भरे मैसेज नहीं भेजता है. साथ ही बिजली विभाग कभी भी किसी मोबाइल नंबर से मैसेज नहीं भेजता और ना मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के लिए कहता है, बल्कि मैसेज हमेशा बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के नाम से आता है. अगर उपभोक्ता के पास ऐसे मैसेज या फोन कॉल आए तो बिजली विभाग के कस्टमर केयर या स्थानीय कार्यालय में संपर्क करना चाहिए व साथ ही बिजली बिल का भुगतान आधिकारिक वेबसाइट या ऐप के जरिए ही करें.

जागरुकता ही साइबर अपराध से बचने का तरीका है. उन्होंने कहा है की जनता ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत के लिए कमिश्नरेट वाराणसी साइबर सेल नंबर 7839856954 व राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकते हैं तथा साइबर फ्रॉड की वेबसाइट https//cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.