मानदेय न मिलने पर जमकर विरोध, पालिका कार्यालय के सामने कूड़ा फेककर सफाईकर्मियों ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप...

पीडीडीयू नगर पालिका में ठेके पर तैनात सफाईकर्मियों ने गुरुवार को मानदेय नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया। सफाई कर्मियों ने पालिका कार्यालय के समक्ष कूड़ा फेंककर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।

मानदेय न मिलने पर जमकर विरोध, पालिका कार्यालय के सामने कूड़ा फेककर सफाईकर्मियों ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप...

पीडीडीयू,भदैनी मिरर।।पीडीडीयू नगर पालिका में ठेके पर तैनात सफाईकर्मियों ने गुरुवार को मानदेय नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया। सफाई कर्मियों ने पालिका कार्यालय के समक्ष कूड़ा फेंककर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। वहीं सफाई कर्मियों के हंगामे से नगर की सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गयी है। 

हालांकि ईओ सहित विभागीय कर्मचारी सफाईकर्मियों का मान मनौव्वल में जुटे हैं। नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर में ठेके पर दर्जनों सफाई कर्मी कार्यरत हैं। सफाईकर्मियों का आरोप है कि चार माह से मानदेय नहीं मिल रहा। वहीं पिछले मानदेय देने का आश्वासन मिला था, लेकिन अभी तक मिला नहीं है। वही पालिका प्रशासन एक माह का तत्काल देने की बात कह रहा, लेकिन सफाई कर्मी मानने को तैयार नहीं है। पालिका ईओ कृष्णचंद्र ने बताया कि सफाईकर्मियों से वार्ता समस्या दूर कराया जा रहा है।