BJP नेता के अवैध निर्माण को VDA ने किया ध्वस्त, महिलाओं ने किया था विरोध...
कैंट के सिकरौल वार्ड में वरुणा एन्क्लेव सोसाइटी में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अखंड सिंह के अवैध निर्माण को गुरुवार को वीडीए ने ध्वस्त कर दिया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। कैंट के सिकरौल वार्ड में वरुणा एन्क्लेव सोसाइटी में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अखंड सिंह के अवैध निर्माण को गुरुवार को वीडीए ने ध्वस्त कर दिया। बता दें कि बुधवार को सोसाइटी की महिलाओं ने अखंड सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर आरोप लगाया था की अखंड सिंह ने सोसाइटी के जमीन पर कब्जा किया हुआ है. वरुणा एन्क्लेव सोसाइटी में रहने वाली महिलाओं के प्रदर्शन के बाद अब सरकारी महकमें में भी हड़कंप मचा गया। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) की टीम मौके पर पहुंचकर पैमाईश में जुट गई। जिसके बाद आज अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया गया।
वहीं कार्रवाई से खुश होकर शिकायत करने वाली महिलाएं हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर पुलिस-प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाईं। वहीं, VDA की यह कार्रवाई शहर भर में चर्चा का विषय बनी रही।
सोसायटी की जमीन पर बनाया था निजी ऑफिस
महिलाओं का आरोप था की यहां कभी कॉलोनी का गेट हुआ करता था. सड़क चौड़ीकरण में उन्हें कॉलोनी की बाउंड्री भी पीछे करनी पड़ी. लेकिन कॉलोनी में बीजेपी नेता ने उस जगह पर अवैध कब्जा कर अपना निजी ऑफिस बना डाला. प्रदर्शन करने वाली आराधना सिंह ने बताया कि उनके अपार्टमेंट में अखंड सिंह उर्फ सत्यप्रकाश सिंह ने कब्जा कर रखा है.उन्होंने आरोप लगाया कि अखंड सिंह ने सोसाइटी की जमीन को अपना बताते हुए निजी ऑफिस बना दिया है. हम सोसायटी की महिलाएं इससे तंग आ गए हैं. महिलाओं ने आरोप लगाया कि वह महिलाओं का पीछा भी करवाते हैं. अब उनका बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है. महिलाओं ने कहा कि पहले अखंड सिंह ने बरगलाया था कि जमीन पर सोसाइटी के लिए सुलभ शौचालय बनेगा, लेकिन बाद में उन्होंने अपना ऑफिस बना दिया.
पहले भी दी जा चुकी थी नोटिस
वहीं वीडीए उपाध्यक्ष आईएएस ईशा दुहन ने बताया की जून माह में अतिक्रमण कर ऑफिस बनाने की शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत मिलने के बाद जांच करवाई गई तो ऑफिस अतिक्रमण में पाया गया. जिसके बाबत नोटिस दी जा चुकी है. वीडीए पहले कुछ समय अतिक्रमणकारियों को देता है की वह खुद अपना अतिक्रमण हटा ले, यदि नहीं हटती है तो हम खुद ही अतिक्रमण हटवाते है. टीम बुधवार को मौके पर गई थी, सोसाइटी के जमीन व वहां की जनता के अन्य आरोपों की जांच करवाई जा रही है. अतिक्रमण को हटवाया जायेगा.
इन महिलाओं ने थी शिकायत
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के करीबी और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश उर्फ अखंड प्रताप सिंह सिकरौल वार्ड स्थित सेंट्रल जेल रोड पर वरुणा इंक्लेव सोसाइटी में रहते हैं। सोसाइटी में अखंड प्रताप सिंह ने अवैध तरीके से जबरन अपना ऑफिस बना लिया था। अखंड के अवैध निर्माण के खिलाफ सोसाइटी की डॉ. अमृता कात्यायनी, रश्मि सिंह, कल्पना वर्मा, डाली सिंह, शशिकला सिंह और पूर्णिमा सिंह मुखर हुईं।
संबंधित खबर: सोसाइटी की महिलाओं ने खोला अवैध कब्जा के खिलाफ मोर्चा, VDA उपाध्यक्ष बोलीं टूटेगा अतिक्रमण...